IPL 2023: Qualifier-2 में Mumbai Indians को हराने के बाद Hardik Pandya ने लिया Shubman Gill का Exclusive Interview, देखें वीडियो

Ankit Singh
Published On:
IPL 2022

IPL 2023 Playoff में बीते दिन Qualifier-2 मुकाबला Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेला गया, जिसमें GT ने MI को 62 रनों से करारी मात दे दी। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 Final में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि हारने के बाद Mumbai Indians इस लीग से बाहर हो चुकी है।

20230527 222257

Shubman Gill ने Ahmedabad में मचाया तहलका

आपको बता दें कि एक बार फिर इस मैच में Gujarat Titans के दमदार बल्लेबाज Shubman Gill ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए अपने टीम की झोली में जीत डाल दी। इस मैच में ओपनिंग करने उतरे Shubman Gill ने तूफानी बल्लेबाजी का नमूना दिखाते हुए महज 60 गेंदों पर 10 छक्के और 7 चौको की मदद से 129 रनों की पारी खेली, जिसके बदौलत GT ने MI के सामने 234 रनों का लक्ष्य रखा।

20230527 222305

Mohit Sharma ने MI की उम्मीदों पर फेरा पानी

वहीं रनों का पीछा करने उतरी करने उतरी MI Paltan पर गुजरात के गेंदबाज भारी पड़ गए और मात्र 171 रनों पर मुंबई की पूरी टीम ढेर हो गई। इस मैच में GT की तरफ जहां Mohammed Shami और Rashid Khan ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं Mohit Sharma ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया।

Hardik Pandya ने लिया Shubman Gill का Exclusive Interview

वहीं मैच के बाद GT के कप्तान Hardik Pandya ने Man Of The Match बनें Shubman Gill का Exclusive Interview लिया। इस दौरान पांड्या ने गिल से मैच को लेकर कुछ सवाल किए और Shubman ने उन सवालों का जवाब अपने अंदाज में दिया। आप भी जरूर देखें ये Exclusive Interview-

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On