IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली हार, फिर भी KKR के इस खिलाड़ी ने शिखर धवन के बाद इस अनोखे रिकॉर्ड में कराया अपना नाम दर्ज

Atul Kumar
Published On:
Yet this KKR player got his name registered in this unique record after Shikhar Dhawan.

IPL 2023 – आई पी एल 2023 का 22 वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा था। 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाए और 6 विकेट गंवा दिए थे रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 17.4 ओवरों में 186 रन बना दिए और इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। 

अगर हम वेंकटेश अय्यर की बात करें तो शिखर धवन के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने उन्होंने 2023 में उनकी टीम मैच हार गई उसके बावजूद उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इसे भी पढ़े RCB की जीत के बाद विराट ने इस तरह पत्नी के लिए जताया प्यार, ऐसा था अनुष्का का रिएक्शन

Yet this KKR player got his name registered in this unique record after Shikhar Dhawan.
Yet this KKR player got his name registered in this unique record after Shikhar Dhawan.

वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में 51 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 4 चौके लगाए उनकी टीम के कोई भी बल्लेबाज 20 से अधिक रन नहीं बना पाए। 

इससे पहले शिखर धवन ने भी यह कारनामा किया था उनकी टीम मैच हार गई थी फिर दो उनको मैं नाता मैच चुना गया था उस मैच में शिखर धवन ने 99 रन की पारी खेली थी। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On