RCB vs CSK Pitch Report: चिन्‍नास्‍वामी पर होगा हाई स्‍कोरिंग मैच या गेंदबाज पलटेंगे बाजी, जानें पिच रिपोर्ट

RCB vs CSK Pitch Report-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच सोमवार को आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबले हमेशा से रोमांचक होते आए हैं और एक बार फिर इसी तरह की भिड़ंत की उम्‍मीद है।

सीएसके को अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। वहीं, बैंगलोर ने अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स को रौंदा था।

शानदार फॉर्म में बैंगलोर

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाएगा। बैंगलोर ने इस सीजन अब तक खेले चार मैचों में से दो में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। आरसीबी के लिए राहत भरी खबर यह है कि विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल ने शुरुआती ओवरों में टीम को विकेट भी दिलाए हैं।

चेन्नई को मिली थी आखिरी मैच में हार

दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करते-करते रह गई थी। टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने आखिरी मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया था। वहीं, लास्ट के ओवरों में एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया था।

चिन्नास्वामी में बरसते हैं रन

चिन्नास्वामी के मैदान पर जमकर रनों की बरसात होती है। बैंगलोर के इस ग्राउंड पर किसी भी लक्ष्य को सुरक्षित नहीं माना जाता है। चिन्नास्वामी की पिच पर बॉल बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और छोटी बाउंड्री होने की वजह से इस मैदान पर रनों का अंबार लगाता है। चिन्नास्वामी के इसी मैदान पर आईपीएल 2023 में बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए लखनऊ ने 213 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था।

यह भी पढ़े – ऑक्शन में बिकने पर निकले थे आंसू, IPL 2023 में चमका जम्मू कश्मीर का नया हीरा

क्या कहते हैं मैदान के आंकड़े

चिन्नास्वामी के मैदान पर अब तक कुल 101 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 54 मैचों में जीत चेज करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 45 मैचों में मैदान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मारा है। पहली पारी में इस ग्राउंड पर एवरेज स्कोर 165 का रहता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Avatar

मेरा नाम ज्योति विश्वकर्मा है, मेरा जन्मस्थल रोहिणी, दिल्ली है,जहां मैं अपने परिवार संग वास करती हूं। मेने, कालिंदी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पुर्ण की है। मुझे जीवन के मनोहर पलों को कैमरा मे कैद करना अच्छा लगता है वहीं लिखती मे मजबूरी से नहीं शोक से हूं इसी के साथ जिंदगी के पल मुझे मेरे परिवार के साथ जीना पसंद है समय मिलने पर मां के साथ वक्त बिताना व नई जगहों पर घूमना मेरी प्रिय पसंद है इतिहासिक इमारतें को देखकर मेरे मन में कई कहानियां जन्म के लेती हैं मुझे जिंदगी में सकारात्मक रहना अच्छा लगता है, मेरी जिन्दगी कम पर अच्छे लोगों से परिपूर्ण है लोगो के चेहरे की मुस्कान लाना उनको खुश रखना यही मेरी जिंदगी का सुख है आने वाले समय में, मैं अपनी जिंदगी की कमियों को दूर करने का पूर्ण प्रयास करूंगी