IPL 2023 में बीते दिन 69वें मैच के तौर पर Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच धमाकेदार मैच खेला गया, जिसमें MI ने GT को 8 विकेट से मात दे दी। इस जीत के साथ मुंबई की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। इस मैच में 201 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए Cameron Green ने शानदार शतक जड़ दिया। वहीं Rohit Sharma ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने MI के लिए खेलते हुए एक खास Milestone पूरा कर लिया है।

Rohit Sharma ने MI के लिए पूरे किए 5000 रन

आपको बता दें कि SRH के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय अपना 34वां रन पूरा करते ही Mumbai Indians के लिए 5000 रन पूरे कर लिए। वैसे देखा जाए तो रोहित शर्मा के IPL Career में तुस 6100 से ज्यादा रन हैं, लेकिन बाकी रन उन्होंने डेक्कन चार्जर्स फ्रेंचाइजी के लिए बनाए हैं।

टी 20 फॉर्मेट में रोहित के 11000 रन पूरे

सिर्फ इतना ही नहीं बल्क बीते मैच में बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा ने एक और खास Milestone पूरा किया है। दरअसल, रोहित के टी20 फॉर्मेट में 11000 रन हो गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने टी 20 फॉर्मेट में 11000 रन पूरे किए थे।

प्लेऑफ की रेस में पुहंची Mumbai Indians

बता दें कि बीते दिन हैदराबाद के खिलाफ 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Mumbai Indians ने उन्हें 8 विकेट से मात दे दी, जिसमें रोहित ने 37 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रनों का पारी खेली, वहीं कैमरन ग्रीन ने महज 47 गेंदों पर 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से कुल 100 रन जोड़ दिए और इसी के साथ टीम को एक शानदार जीत का तोहफा भी दिया।

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Pranjal SrivastavaEditor

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and...