IPL 2023: Deepak Chahar पर छाया CSK की जीत का ऐसा खुमार, Hotel Balcony में ही करने लगे डांस, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 अब समाप्त हो चुका है और इस साल Chennai Super Kings ने IPL 2023 Trophy पर कब्जा किया है। बीते दिन खेले गए इस रोमांचक Final Showdown में वैसे तो काफी अटकनें आईं, लेकिन तमाम रुकावटों के बावजूद भी बीते दिन रात को 1:34 बजे आखिरकार इस सीजन का विजेता मिल गया। इस मैच में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 5 विकेट से मात दे दी और इस सीजन के चैंपियन बन गए।

IPL 2023

CSK की जीत के बाद भावुक हुए धोनी

आपको बता दें कि जैसे ही Ravindra Jadeja ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया, डग आउट में बैठे CSK Players पूरे जोश के साथ अपनी सीट से उठकर मैदान में खुशी से भागे। हालांकि इस दौरान MS Dhoni अपनी सीट पर ही बैठे रहे। वो खुश तो थे, लेकिन साथ में ही थोड़ा भावुक भी हो गए थे। इसका कारण ये हो सकता है कि शायद से सीजन धोनी के लिए आखिरी सीजन हो। ऐसे में उनके लिए ये जीत बहुत मायने रखती थी।

Deepak Chahar ने होटल बालकनी में किया डांस

चेन्नई के इस बार 5वां आईपीएल खिताब जीतने पर सभी खिलाड़ियों ने जमकर इस जीत का जश्न मनाया और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि खास बात यह है कि Deepak Chahar पर से तो ये जीत की खुशी का खुमार उसके बाद भी समाप्त नहीं हुआ। दीपक चाहर ने मैदान के बाहर Hotel में भी दमदार डांस करते हुए टीम की जीत का जश्न मनाया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दीपक अपनी Hotel Balcony में डांस करते नजर आ रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On