इस सीजन में वैसे तो सभी टीमों के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन का नमूना दिखाया है, लेकिन IPL 2023 में इस साल की शुरुआत से ही GT के गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा है। GT ने अपने गेंदबाजों के दम पर कई मैचों में जीत हासिल की है। यहां तक की इस सीजन के टॉप 5 गेंदबाजों से लेकर Purple Cap के टॉप 5 दावेदारों में भी टॉप 3 गेंदबाज गुजरात टाइटंस के ही हैं।
Gujarat Titans के टॉप 3 गेंदबाज
आपको बता दें कि इस साल गुजरात टाइटंस के गेंदबाज इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं। खास बात तो यह है कि गुजरात के ही तीन गेंदबाज इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज हैं, जिसमें पहला नाम Mohammed Shami का है, तो वहीं दूसरे नंबर पर Mohit Shama हैं। इसके अलावा इस सीजन के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज Rashid Khan हैं।
IPL 2023 में तीनों गेंदबाजों के आंकड़े
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) – 28 विकेट (Purple Cap)
मोहित शर्मा (Mohit Sharma) – 27 विकेट
राशिद खान (Rashid Khan) – 27 विकेट
ये भी पढ़े: IPL 2023: क्या Qualifier-1 में जीतने वाली टीमें ही जीतती हैं IPL Title? पिछले 6 साल के आंकड़े हैं गवाह
IPL 2023 Final से पहले तक टॉप 2 गेंदबाज पर Rashid Khan का नाम था, लेकिन आखिरी मैच में Mohit Sharma ने ये खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में जहां राशिद खान और मोहम्मद शमी को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं मोहित शर्मा ने 3 विकेट झटकते हुए राशिद खान को पछाड़ दिया। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इन तीनों ने टॉप 3 की पोजीशन पर किसी और गेंदबाज को कब्जा नहीं करने दिया। ऐसे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अभी भी Gujarat Titans के ही गेंदबाज शामिल रहे।