IPL 2024: “आरसीबी के लिए आईपीएल जीतना नामुमकिन…”, इस दिग्गज ने बेंगलुरू की टीम पर किया कटाक्ष

Pranjal Srivastava
Published On:
IPL 2024

शुक्रवार यानी 29 मार्च को RCB और KKR के बीच IPL 2024 का 10वां मुकाबला खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बुरी तरह हरा दिया। हालांकि बता दें कि इस दौरान आरसीबी की बल्लेबाजी जरा भी कमजोर नहीं रही। हालांकि अच्छा लक्ष्य खड़ा करने के बावजूद RCB को हार का सामना करना पड़ा।

इसकी वजह पूरी तरह से आरसीबी टीम की कमजोर गेंदबाजी रही। टीम के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए, जिसके कारण बल्लेबाजों की मेहनत पर पानी फिर गया और आरसीबी को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

ऐसे में इस हार के बाद कई दिग्गजों ने RCB की गेंदबाजी पर सवाल खड़े किए। वहीं इस दौरान इंग्लैंड टीम के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर Michael Vaughan ने सीधा कह दिया कि आरसीबी का आईपीएल जीत पाना असंभव है।

फ्लॉप रही RCB की गेंदबाजी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरसीबी ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इस दौरान Virat Kohli ने सर्वाधिक 59 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 83 रनों की पारी खेली।

हालांकि इसके बाद रन डिफेंड करने में RCB के गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। इस मुकाबले में ख़राब बॉलिंग अटैक के चलते आरसीबी इस मैच को जीत न सकी और KKR ने इस मुकाबले को 19 गेंदें और 7 विकेट रहते आसानी से जीत लिया।

Michael Vaughan ने RCB को लेकर दिया चौकाने वाला बयान

बता दें कि इस मुकाबले में KKR के खिलाफ RCB की इस हार के बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान Michael Vaughan ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘इस बॉलिंग अटैक से आरसीबी के लिए आईपीएल जीतना नामुमकिन..।’ जाहिर तौर पर इस सीजन के लिए आरसीबी की बैटिंग लाइन जितनी मजबूत है गेंदबाजी क्रम उतनी ही कमजोर है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On