IPL 2024 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस आगामी सीजन के हर एक अपडेट के लिए बेसब्री से इंतजार करते रह रहे हैं। आगामी सीजन के ऑक्शन में भी अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। IPL 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाना है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ये लीग अगले साल मार्च के महीने में शुरू होना है।
हर साल की तरह इस सीजन में भी कई युवा खिलाड़ी पहली बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे, तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी रहेंगे, जिनके लिए आगामी सीजन उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। इस बीच ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि तीन स्टार खिलाड़ियों के लिए आगामी सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है। तो आइए जान लेते हैं कि कौन हो सकते हैं वो 3 खिलाड़ी –
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Team India के पूर्व कप्तान और Chennai Super Kings के हालिया कप्तान MS Dhoni का नाम आता है। धोनी आगामी सीजन के बाद आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं, क्योंकि फिलहाल उनकी उम्र 42 साल हो गई है और 2025 के आईपीएल सीजन तक वो 43 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका उस समय खेल पाना काफी मुश्किल होगा।
धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक इस लीग में कुल 250 मुकाबले खले हैं, जिनमें से 218 पारियों में 38.79 की औसत से उन्होंने 5082 रन बनाए हैं। CSK के कप्तान के तौर पर भी धोनी ने काफी प्रसिद्धि हासिल की है। उन्होंने सीएसके को कई खिताब दिलाने में बड़ा योगदान दिया है।
रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)
Gujarat Titans के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा के लिए भी ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है, क्योंकि उनकी उम्र भी 39 साल हो गई है और साल 2025 के आईपीएल सीजन तक वो 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस सीजन के बाद वो आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
उनके आईपीएल करियर की बात करें तो साहा ने आईपीएल में अबतक कुल 161 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 136 पारियों में 24.98 की औसत से 2798 रन निकले हैं। इस दौरान उनके नाम 1 शतक जबकि 13 अर्धशतक भी दर्ज है।
अमित मिश्रा (Amit Mishra)
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा वैसे तो काफी समय पहले ही भारतीय टीम से दूर हो चुके हैं, लेकिन वो अबतक आईपीएल से जुड़े हुए हैं। पिछले सीजन में वो Lucknow Super Giants का हिस्सा थे। उनकी उम्र फिलहाल 42 साल है और साल 2025 के आईपीएल सीजन तक वो 43 साल के हो जाएंगे। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सीजन उनके लिए भी आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।
बता दें कि अमित मिश्रा ने अबतक कुल 61 मुकाबलों में हिस्सा लिया है, जिसमें 161 पारियों में 23.84 की औसत से उन्होंने 173 विकेट हासिल किए हैं।