IPL 2024 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस आगामी सीजन के हर एक अपडेट के लिए बेसब्री से इंतजार करते रह रहे हैं। खास बात तो यह है कि भारत में आयोजित इस लीग का इंतजार सिर्फ भारतीय फैंस और खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि दुनियाभर के हर एक खिलाड़ी और फैंस को होता है। ऐसे में एक बार फिर IPL 2024 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
आगामी सीजन को लेकर अभी से चर्चा होनी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में पिछले महीने ही सभी टीमों ने अपने स्कवॉड में रिटेंशन और रिलीज की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। ऐसे में सभी टीमों की नजर आगामी सीजन के लिए खासकर एक खिलाड़ी पर टिकी हुई हैं और वो खिलाड़ी है विश्व कप 2023 में तहलका मचाने वाला कीवी बल्लेबाज Rachin Ravindra। ऐसे में हाल ही में अब भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर Irfan Pathan ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ी सलाह दे दी है।
Experts #SanjayManjrekar & #IrfanPathan talk about why #TeamIndia has come close but fallen short on tours to #SouthAfrica.
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 7, 2023
They remain optimistic though!
Tune-in to the 1st #SAvIND T20I
SUN, DEC 10, 7 PM | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/9UaHtHCHl3
Irfan Pathan ने हैदराबाद फ्रेंचाइजी को दी बड़ी सलाह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इरफान पठान ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद का जिक्र किया। वहीं इस दौरान उन्होंने टीम की कमजोरियों पर ध्यान देते हुए कहा कि, “हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी को एक उचित स्पिनर की जरूरत है जो विकेट ले सके। उनके पास मयंक मारकंडे हैं लेकिन SRH को उनसे कहीं अधिक की जरूरत है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मदद कर सकें।”
इरफान ने आगे कहा कि, “इसके लिए 2023 विश्व कप स्टार रवींद्र उन्हें शुरुआती बल्लेबाजी क्रम की भूमिका में भी मदद कर सकते हैं। टीम एक उचित स्पिनर चाहती हैं जो विकेट लेने वाला हो। उनके पास आदिल राशिद थे लेकिन टीम ने उनको रिलीज कर दिया है। जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है दो ऑलराउंडर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वो है वाशिंगटन सुंदर और मार्को जानसन। अब अगर सनराइजर्स हैदराबाद रचिन रवींद्र को शामिल कर लेती है तो उनकी प्लेइंग इलेवन काफी मजबूत हो जाएगी।”
ODI वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रवींद्र का प्रदर्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व कप 2023 के दौरान कीवी टीम के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने काफी दमदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने गेेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल कर दिखाया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 10 मैचों में 106.44 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए थे। साथ ही वो विश्व कप 2023 के चौथे हाईएस्ट स्कोरर रहे थे। वहीं स्पिन गेंदबाज के तौर पर उन्होंने विकेट भी चटकाए थे। यही कारण है कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी 10 टीमें रचिन रवींद्र को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी से बड़ी बोली लगा सकती हैं।