IPL 2024: हार्दिक ने गुजरात को छोड़ क्यों थामा MI का हाथा, वीडियो मैसेज के जरिए खुद उठाया सच से पर्दा, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
IPL 2024

IPL 2024 के ऑक्शन से पहले ही सभी 10 टीमों ने रिटेंशन और रिलीज की प्रक्रिया पूरी कर ली है और इस दौरान सभी 10 टीमों के बदलाव ने फैंस को काफी हैरान किया है। हालांकि इस बीच सबसे ज्यादा चौकानें वाला फैसला Hardik Pandya को लेकर रहा। दरअसल, हार्दिक ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए एक बार फिर Mumbai Indians का हाथ थाम लिया है।

रविवार 26 नवंबर को जारी की गई रिटेंशन लिस्ट में हार्दिक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। लेकिन सोमवार सुबह इस बात पर मुहर लग गई कि हार्दिक को मुंबई ने ट्रेड कर लिया है। इसके बाद से ही कई सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिरी हार्दिक ने गुजरात का साथ क्यों छोड़ा और मुंबई इंडियंस में एक बार फिर क्यों शामिल हुए। ऐसे में हार्दिक के एक इंटरव्यू वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए मुंबई इंडियंस ने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं।

Gujarat Titans के डायरेक्टर ने खोला सच

रिटेंशन और रिलीज की प्रक्रिया के पूरी होने से पहले से ही हार्दिक और गुजरात फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक के ट्रेड के बाद गुजरात टायटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने खुद सच से पर्दा उठाते हुए बताया कि, ’हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में जाने की इच्छा जताई। हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’ 

Hardik Pandya ने मुंबई में शामिल होने को लेकर क्या कहा?

बता दें कि इसके बाद हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद MI फ्रेंचाइजी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हार्दिक का एक इंटरव्यू वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक कहते हैं कि, ’मैं वापस आ गया हूं …(सभी खिलाड़ियों का नाम) चलो शुरू करते हैं। जिस तरह मेरा सफर 2015 में मुंबई के साथ शुरू हुआ और जब मैं पीछे देखता हूं यह तकरीबन 10 साल का समय शानदार रहा। मुझे अब घर वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है। मैं अपने घर, अपनी फैमिली में वापस आ गया हूं जहां से मैंने शुरू किया था। पलटन आपने मुझे पहले सपोर्ट किया था और मुझे पता है फिर से आप मुझे बैक करेंगे। हमने कई ऐतिहासिक यादें जुटाईं और फिर नई यादें बनाएंगे। मेरे हार्दिक स्वागत के लिए थैक्यू!’

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On