IPL RECORD : ओपनर के तौर पर मोस्ट 50 इन आईपीएल आफ्टर 55 इनिंग, जॉस बटलर ने मारी बाजी

Atul Kumar
Published On:
Most 50 in IPL after 55 innings as an opener

IPL RECORD – 55 इनिंग के बाद ऐसे ओपनर बल्लेबाज जिन्होंने सबसे अधिक 50 रन जोड़े हैं उसमें पहले नंबर केएल राहुल का नाम आता है केएल राहुल इकलौते बल्लेबाज हैं जो 48 की औसत से रन बनाए हैं। 

उन्होंने ओपनर के तौर पर 24 अर्धशतक लगाया है इसी के साथ हुए इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं। 

दूसरे नंबर पर पिछले साल के ऑरेंज के विजेता जॉस बटलर का नाम आता है चौपट करने ओपनर के तौर पर 20 अर्धशतक लगाकर नंबर दो पर है वह पिछले साल 800 से अधिक रन बनाए थे। 

तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है विराट कोहली 2016 में पूरे सीजन ओपनिंग कर रहे थे जहां पर 

उन्होंने 900 से अधिक रन बनाए और ऑरेंज कैप जीत लिया विराट कोहली ओपनर के तौर पर 20 अर्धशतक लगा चुके हैं। 

Most 50 in IPL after 55 innings as an opener
Most 50 in IPL after 55 innings as an opener

उसके बाद यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम आता है उन्होंने भी 20 शतक लगाकर विराट कोहली के साथ तीसरे नंबर साझा कर रहे हैं। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Also Read