आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने ली टी-20 वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक , तीन गेंद में लगातार तीन विकेट झटके

Advertisement

आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने ली टी-20 वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक , तीन गेंद में लगातार तीन विकेट झटके : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को दूसरी हैट्रिक देखने को मिली. न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लिए. इससे पहले भी एसोसिएट्स देश यानी यूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। यह कारनामा 19वें ओवर में कम ही हुआ, क्योंकि आसानी से 200 रन की ओर बढ़ती दिख रही न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 185/6 का ही स्कोर बना सकी.

टी 20 विश्व कप 2022 की दूसरी हैट्रिक

19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोश ने केन विलियमसन (61) को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर कैच कराया। अगली गेंद पर जब जेम्स नीशम एलबीडब्ल्यू हो गए तो मिशेल सेंटनर उनके लगातार तीसरे शिकार बने, वह भी लेग पहले आउट हो गए थे। इस तरह वह लिटिल मेन्स टी20 वर्ल्ड कप मैच में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज भी बन गए हैं। लिटिल ने अपने चार ओवर के कोटे में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। संयुक्त अरब अमीरात की ओर से खेल रहे भारतीय मूल के खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन इस विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ जिलॉन्ग में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। मयप्पन ने लगातार तीन गेंदों पर भानुका राजपक्षे, चरित असलंका और दासुन शनाका को वापस पवेलियन भेजा था।

ये भी पढ़े : विराट कोहली के 34वें जन्मदिन पर होगा खास आयोजन, इसमें शामिल होंगे कई क्रिकेटर

टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची

  1. ब्रेट ली vs बांग्लादेश, 2007
  2. .कर्टिस कैंपर vs नीदरलैंड, 2021.
  3. वानिंदु हसरंगा vs दक्षिण अफ्रीका, 2021
  4. कागिसो रबाडा vs इंग्लैंड, 2021
  5. कार्तिक मयप्पन vs श्रीलंका, 2022
  6. जोशुआ लिटिल vs न्यूजीलैंड, 2022
Advertisement

Leave a Comment