भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज Ishan Kishan साउथ अफ्रीका दौरे के समय से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। पहले तो उन्होंने मानसिक तनाव का हवाला देकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पल्ला झाड़ लिया और उसके बाद कप्तान और BCCI के कहने के बावजूद वो डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेले।
इसका खामियाजा उन्हें ही भुगतना पडा़, क्योंकि ना तो उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में एंट्री मिली और ना ही इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में। वहीं उनपर टेस्ट क्रिकेट से भागने का आरोप लगना भी शुरू हो गया था। ऐसे में अब आखिरकार ईशान की अक्ल ठिकाने आ गई है और वो मैदान पर वापसी कर गए हैं। ईशान को हाल ही में DY Patil Tournament में RBI Squad से खेलते देखा गया है।
News :
— Abhishek Kumar (@ab_abhishek115) February 26, 2024
Ishan Kishan along with Shreyas Iyer as well set to make their return in cricket from ongoing DY Patil T20 Tournament after Hardik Pandya.#dectatorship #RestInPeace #IshanKishan #Cricket #shreyasiyer #INDvENG pic.twitter.com/n9H8vADNpw
हजार बहानों के बाद लाइन पर आए Ishan Kishan!
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईशान ने खुद ही मानसिक थकान का हवाला देकर टीम से छुट्टी ली थी, जिसके बाद BCCI द्वारा उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित करने का सुझाव दिया गया था। हालांकि हेड कोच राहुल द्रविड़ की दी गई चेतावनी के बावजूद ईशान ने उनकी बात नहीं मानी थी।
Ishan Kishan will play for RBI squad in a match on Tuesday in DY Patil tournament.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) February 26, 2024
यहां तक कि BCCI सचिव Jay Shah ने भी साफतौर पर कह दिया था कि भारतीय टीम में खिलाड़ियों का चयन के लिए मुख्य आधार डोमेस्टिक क्रिकेट रहेगा, ना कि आईपीएल। हालांकि इसके बाद भी ईशान के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा था।
Ish fam , those who will be watching DY PATIL match, pls give updates. #ishankishan finallyyyy 🥺🥺
— KBK (@KB_0413) February 27, 2024
वहीं रांची में टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने के बाद Team India के कप्तान Rohit Sharma ने भी इशारों-इशारों में कह दिया था कि, “टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट है। इसको खेलने के लिए आपके अंदर भूख होनी चाहिए। आसानी से पता चल जाता है कि किसमें भूख है और कौन नहीं खेलना चाहता। टेस्ट क्रिकेट में बहुत ज्यादा मेहनत लगती है।” ऐसे में अब ईशान ने आखिरकार डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटने का फैसला कर लिया है।
गौरतलब है कि ईशान को पता लग गया है कि डोमेस्टिक में खेले बिना उनकी वापसी टीम में हो पाना नामुमकिन है। साथ ही फैंस द्वारा लग रहे आरोपों से उनका क्रिकेट करियर ही खतरे में आ रहा था। ऐसे में अब उन्होंने आखिरकार डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है।