Steve Smith के बल्ले से हुई रनों की बारिश, मैच के दूसरे दिन क्रिकेटर ने जड़ा शानदार शतक

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

28 जून यानी बीते दिन से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को पहली ही इनिंग में धमाकेदार बढ़त दिलाई।

FzxtdejacAE9XiN

दूसरे टेस्ट मैच में जमकर चला Steve Smith का बल्ला

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज Steve Smith धमाके पर धमाके करते नजर आ रहे हैं। मैच के पहले ही दिन उन्होंने टेस्ट मैच में अपने 9000 रन पूरा करने का कीर्तिमान हासिल किया था। वहीं इसी कड़ी में अब उन्होंने मैच के दूसरे ही दिन अपना शतक भी पूरा कर लिया है।   

Steve Smith

ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे मैच के दौरान Steve Smith ने हासिल की बड़ी कामयाबी

Steve Smith बने टेस्ट मैच में सबसे तेज 9000 रन पूरा करने वाली दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

दरअसल, इस मैच के दौरान Steve Smith टेस्ट मैच में सबसे तेज 9000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि Smith ने ये सफलता अपने टेस्ट करियर के 99वें मैच और 174 इनिंग में हासिल की है। स्टीव स्मिथ को दुनिया के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में गिना जाता है और इस सफलता को हासिल करके एक बार फिर उन्होंने ये साबित कर दिया है।

ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे मैच के दौरान Steve Smith ने हासिल की बड़ी कामयाबी, Rahul Dravid को पछाड़ इस लिस्ट में निकले आगे

Steve Smith ने जड़ा शानदार शतक

आपको बता दें कि इस मैच के पहले ही दिन से Steve Smith दमदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। वहीं दूसरे दिन की शुरुआत के साथ ही उन्होंने अपना शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने इस मैच की पहली इनिंग में 184 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 110 रन स्कोर किए। वहीं इसके बाद वो आउट होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन वो जब तक क्रीज पर रहे उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बटोरे।

FzyYE6gXwAAREZQ

मैच का हाल

इस मैच में पहले ही दिन से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की। जहां पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 339 रनों का रहा। वहीं दूसरे दिन स्टीव स्मिथ के शानदार शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली इनिंग की समाप्ति तक 416 रनों की लीड लेने में कामयाब रही है।  

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On