World Cup 2023 के फाइनल मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह टूट गए थे। इस हार का दुख तो स्टेडियम में मौजूद करोड़ों फैस को हुआ था, लेकिन रोहित की दुखों की सीमा नहीं थी। इस हार के बाद से ही रोहित ने क्रिकेट से दूरी बना ली थी। हालांकि अब लगभग पूरे महीने बाद हिटमैन पहली बार सामने आए हैं और इंटरव्यू देते हुए कहा है कि इस चीज से उभरना उनके लिए कितना मुश्किल था।
इस दौरान इंटरव्यू में भी बात करते हुए रोहित मायूस ही दिखे। उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। इस दौरान उनकी बातों से भी पता लग रहा था कि वो फाइनल में हार के गम को अबतक नहीं भुला पाए हैं। रोहित के इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने खुद अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।
𝗛𝗘𝗔𝗟𝗜𝗡𝗚 🟩🟩🟩⬜️❤️🩹
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 13, 2023
🎥: IG/@team45ro#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan @ImRo45 pic.twitter.com/HAQpGrV9bf
कैमरे के सामने मायूस दिखे Rohit Sharma?
Mumbai Indians द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रोहित ने कहा है कि, “मुझे नहीं पता था कि कैसे इससे बाहर निकलूं। पहले कुछ दिनों में मुझे कुछ नहीं पता था क्या करूं। मेरी फैमिली मेरे दोस्तों ने चीजों को आसान किया और मेरा साथ दिया। लेकिन मूव ऑन करना आसान नहीं था। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण होता है। जब आपने सब अच्छा किया आप जो कर सकते थे आपने किया। अगर मुझसे कोई पूछेगा कि आपने क्या गलत किया मेरे पास जवाब नहीं होगा। हमने 10 मैच जीते। परफेक्ट कभी कोई नहीं होता आप जीतते हैं तब भी गलतियां करते हैं। मैं टीम के लिए काफी गर्व महसूस करता हूं।”
“यह मेरे लिए आसान नहीं था”
रोहित ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, “फाइनल के बाद मेरे लिए आसान नहीं था कैसे निकलूं उससे बाहर। मैंने कहीं दूर जाने का फैसला किया जहां इससे बाहर निकल पाउं। मैं जहां भी जा रहा था वो यादें साथ थीं। लेकिन सभी का शुक्रिया कि हमें इतना सपोर्ट मिला। एक-डेढ़ महीने लोगों ने हमारा साथ दिया, स्टेडियम आए, हमें सपोर्ट किया। उनका सभी का बहुत शुक्रिया। मुझे उन सभी के लिए बुरा लगा। लेकिन सबसे अच्छी बात थी कि जब मैं लोगों से मिला उन्होंने हमें समझा। उनके अंदर गुस्सा नहीं था बल्कि जब मैं उनसे मिला तो प्योर लव दिखा। इससे मुझे ताकत मिली और मैं आगे बढ़ पा रहा हूं।”