विश्व कप 2023 के बीच Jasprit Bumrah को मिल सकती है बड़ी खुशी, ICC की तरफ से लग सकती है लॉटरी

Pranjal Srivastava
Published On:
Jasprit Bumrah

World Cup 2023 में Team India का विजय रथ अभी भी जारी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने सभी 8 मुकाबले जीत रखे हैं। भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में बैटिंग से लेकर फील्डिंग और गेंदबाजी तक में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और किसी भी टीम को अपने सामने टिकने नहीं दिया है।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के गेंदाबाजों की खासकर तारीफ की जा रही है और उसमें भी Jasprit Bumrah की गेंदबाजी दिग्गजों को खूब पसंद आ रही है। लंबे समय तक चोट की वजह से टीम से बाहर रहने के बावजूद ऐसी दमदार वापसी देख सभी बुमराह से काफी इंप्रेस हुए हैं। ऐसे में अब ICC ने भी बुमराह को एक खास ट्रीट देने की तैयारी शुरू कर दी है।

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के की लिस्ट में Jasprit Bumrah का नाम लिस्ट

गौरतलब है कि Jasprit Bumrah फिलहाल World Cup 2023 में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरने में लगे हुए हैं। बुमराह की गेंदबाजी अच्छेे-अच्छें बल्लेबाजों के होश उड़ा रही है। इस बीच आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए हालिया लिस्ट जारी की है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज Quinton De Kock, न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर Rachin Ravindra और उनके साथ Jasprit Bumrah का नाम भी शामिल है।

विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Jasprit Bumrah

बता दें कि विश्व कप 2023 के दौरान जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस विश्व कप में उन्होंने अबतक काफी दमदार गेंदबाजी का नमूना दिखाया है। अबतक इस टूर्नामेंट में बुमराह कुल 15 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में अगर बुमराह आने वाले दिनों में और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो बुमराह बिना किसी शक के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड भी जीत सकते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On