आयरलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान मैदान पर उतरते ही Jasprit Bumrah बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

Pranjal Srivastava
Published On:
Jasprit Bumrah

भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज आज यानी 18 अगस्त से शुरू होनी है। इस सीरीज में भारतीय टीम में से जहां कुछ दिग्गज चेहरों की कमी महसूस तो वहीं कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। खास बात तो यह है कि इस सीरीज से ही लगभग 1 साल बाद भारतीय टीम के दमदार गेंदबाज Jasprit Bumrah वापसी कर रहे हैं और साथ ही इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। ऐसे में बतौर कप्तान कल मैदान पर कदम रखते ही बुमराह अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लेगें।

ये भी पढ़ें: पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

टी20 में भारत की कप्तानी करने वाले इकलौते गेंदबाज बनेंगे Jasprit Bumrah

दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान मैदान पर कदम रखते ही Jasprit Bumrah टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। यानी कि इस टी20 मैच में कप्तानी करने के साथ ही बुमराह ऐसे पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे, जो टी20 में भारतीय टीम को लीड करेंगे।

बता दें कि इससे पहले बुमराह भारतीय टीम को एक टेस्ट मैच के दौरान लीड कर चुके हैं। ऐसे में टी20 में भारतीय टीम को लीड करना उनके लिए भी एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं इसके साथ ही बुमराह भारतीय टीम को टी20 में लीड करने वाले 11वें कप्तान बन जाएंगे। इससे पहले 10 भारतीय खिलाड़ी भारतीय टीम को टी20 इंटरेशनल मैच में लीड कर चुके हैं और अब बुमराह की बारी है।

ये भी पढ़ें: 5 मैचों की T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Bumrah के सामने है बड़ी चुनौती

आपको बता दें कि इस सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ बुमराह को 1 साल बाद वापसी करने का मौका मिला है। ऐसे में उनके ऊपर गेंदबाजी में खुद को साबित करने की चुनौती तो थी ही, साथ ही साथ उन्हें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी भी सौंपी गई है। ऐसे में उनके ऊपर 2 बड़ी जिम्मेदारियां है। ऐसे में ये देखना बेहद ही दिलचस्प होने वाला है कि बुमराह इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं?

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On