Joe Root ने रचा इतिहास, एक हाथ से Travis Head का शानदार कैच पकड़ तोड़ा Alastair Cook का रिकॉर्ड, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज Joe Root के बल्ला भी खामोश रह गया। दोनों पारियों में उन्हें सस्ते में पवेलियन वापस लौटना पड़ा, जिसका खामियाजा इंग्लैंड को करारी हार से चुकाना पडा।

ये भी पढ़ें:Women’s Ashes 2023 के एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी मात

Joe Root 6

Joe Root ने हासिल की बड़ी कामयाबी

इस मैच में भले ही उनका बल्ला ना चला हो, लेकिन जहां पहली पारी में उन्होंने एक ही ओवर में 2 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का विकेट लेकर कामयाबी हासिल की थी, तो वहीं दूसरी पारी में Travis Head का शानदार कैच पकड़कर उन्होंने एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। दरअसल, जो रूट ने इस कैच के साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज Alastair Cook का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Joe Root 7

Joe Root ने तोड़ा Alastair Cook का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि जो रूट ने अबकी बार रनों के मामले में नहीं बल्कि कैचों के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, इस कैच के साथ ही Joe Root टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें कि Joe Root के नाम 132 टेस्ट मैचों की 250 इनिंग में कुल 176 विकेट हैं। इस मामले में Joe Root ने Alastair Cook को पछाड़ दिया है, जिनके नाम 161 टेस्ट मैचों की 300 इनिंग में कुल 175 कैच दर्ज थे।

ये भी पढ़ें: T20 Blast: Shaheen Afridi के इस किलर यॉर्कर ने Jos Buttler के उड़ाए होश, कुछ करने से पहले ही हो गए क्लीन बोल्ड, Watch Video!

Joe Root ने लपका Travis Head का शानदार कैच

दरअसल, इस मैच के 68वें ओवर में Stuart Broad की गेंद Travis Head की उम्मीद से थोड़ी ज्यादा ऊपर उछाल कर गई। हेड ने हवा में उछल कर उसे नीचे की तरफ दबाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट लेग की तरफ हवा में उड़ गई और Joe Root ने शानदार तरीके से हवा में उछलकर एक हाथ से ही इस कैच को लपक लिया, लिहाजा Travis Head को निराश मन से पवेलियन लौटना पड़ा। रूट के इस कैच को देख Travis Head के साथ-साथ फैंस और कमेंटेटर के भी होश उड़ गए थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On