Pat Cummins की घातक गेंद का शिकार हुए Joe Root, बॉल की उछाल से खा गए मात, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Pat Cummins

28 जून से लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा Ashes 2023 का दूसरा टेस्ट मैच अब अपने आखिरी मोड़ पर पहुंच गया है, जहां इंग्लैंड के सामने आज यानी मैच के पांचवे दिन 257 रन बनाने का लक्ष्य है।

ezgif.com gif maker 4

वहीं इस मैच में शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी पड़ता नजर आ रहा है, जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी ने भी इंग्लैंड की नाक में दम करने में कोई कमी नहीं की। इस बीच इंग्लिश टीम के दमदार बल्लेबाज Joe Root की भी एक ना चली और वो भी सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। Pat Cummins की घातक गेंद रोकने के चक्कर में वो विकेटकीपर के पास आसान कैच थमा बैठे।

ये भी पढ़ें:Ashes 2023: दूसरे मैच में नहीं चला इंग्लैंड का बैजबॉल मैजिक, महज 325 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम

Pat Cummins की घातक गेंदबाजी से Joe Root भी हुए हैरान

आपको बता दें कि इंग्लैंड को दूसरी पारी में 371 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद इंग्लिश टीम के बल्लेबाज मैदान पर मैच जीतने के इरादे से उतरे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनपर भारी पड़ते ही नजर आए। ऐसे में टीम की बागडोर अपने हाथ में संभालने टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज Joe Root मैदान पर उतरे और वो काफी सहजता से बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आए। हालांकि दूसरी पारी के 13वें ओवर में पैट कमिंस ने ऐसी गेंद डाली जिसपर जो रूट ना सिर्फ बीट हुए बल्कि अपना विकेट भी गंवा बैठे। इस गेंद की उछाल देख रूट भी हैरान रह गए।

8Captains

Cummins की करामाती गेंद

आपको बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के 13वें ओवर में ही ये चमत्कार देखने को मिला। इस ओवर की दूसरी गेंद पैट कमिंस ने जैसे ही डाली, वो जमीन पर टप्पा खाते ही अचानक ही तेज गति से काफी ऊपर उछल गई। इसे देख जो रूट भी हैरान हो गए और अपना बल्ला नहीं संभाल पाए। ऐसे में गेंद उनके बल्ले का एज लेकर विकेटकीपर Alex Carey के ग्लव्स में एक आसान से कैच के रूप में लपक ली गई और रूट को निराश मन से पवेलियन वापस जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni को फ्लाइट में देख ढेर सारे चॉकलेट लेकर पहुंच गई एयरहोस्टेस

F0CoXokWwAAN8 9

मैच का हाल

आपको बता दें कि इस मैच में जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार 416 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर ही समाप्त हो गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी के बाद इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे हासिल कर पाने में इंग्लिश टीम नाकामयाब रही और महज 317 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 43 रनों से जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On