दूसरे टेस्ट मैच में भी Joe Root जलवा बरकरार, एक ही ओवर में झटके 2 विकेट, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच का घमासान कल यानी 28 जून से शुरू हो चुका है। इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ये दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले मैच में भले ही इंग्लैंड को 2 विकेट से हार का सामना करना पडा हो, लेकिन इसके बावजूद भी इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि Joe Root ने उस मैच में सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़े: Joe Root ने टेस्ट मैच में रनों के साथ-साथ छक्कों से भी किया कारनामा

दूसरे मैच में भी चमके Joe Root

वहीं दूसरे मैच में भी उनका जलवा बरकरार है और उन्होंने पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का नमूना दिखाते हुए 4 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के 2 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। रूट ने एक ही ओवर में पहले Travis Head और फिर Cameron Green को चलता कर ऑस्ट्रेलिया की तेज रफ्तार पारी पर ब्रेक लगा दिया।

ये भी पढ़े: Ashes 2023: Ben Stokes की उम्मीदों पर खड़े उतरे Josh Tongue, खतरनाक इनस्विंगर से Warner को भेजा पवेलियन, Watch Video!

Joe Root ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

आपको बता दें कि एशेज 2023 के दूसरे मैच के दौरान Steve Smith और Travis Head शतकीय साझेदारी के साथ मैदान पर खेल रहे थे। ऐसे में इंग्लैंड को इस साझेदारी को तोड़ने की सख्त जरुरत थी और उनका ये काम जो रूट ने पूरा करके दिखाया। उन्होंने एक ही ओवर की 2 गेंदों पर पहले Travis Head और फिर Cameron Green को अपनी स्पिन से चकमा देकर पवेलियन भेज दिया।

joerootengland three four

पहले ही दिन छा गए Joe Root

दरअसल, इस मैच के पहले ही दिन जो रूट अपना ओवर डालने आए और दूसरी ही गेंद पर 77 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए Travis Head को स्टंप कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया। रूट की घूमती गेंद पर शॉट लगाने के लिए हेड बाहर आए, लेकिन उन्हें स्टंप होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की इस पारी को संभालने Cameron Green आए, लेकिन इस ओवर की पांचवीं गेंद पर वो भी James Anderson के हाथों में कैच थमा बैठे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On