19 जुलाई से मैनचेस्टर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे Ashes 2023 के चौथे टेस्ट मैच में पहले ही दिन से इंग्लैंड का पलड़ा भारी पड़ता नजर आ रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन जवाब में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले ही दिन उनके नाक में दम कर दिया है।
वहीं इस बीच इंग्लैंड के विकेटकीपर और तूफानी बल्लेबाज Jonny Bairstow पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्हें विकेटकीपिंग के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बेयरस्टो ने अपनी दमदार फील्डिंग से सभी को हैरान ही कर दिया। उन्होंने विकेट के पीछे एक ही हाथ से कैच लपक कर Mitchell Marsh को चलता कर दिया।
ये भी पढ़े: Viral Video: 1 साल की इस बच्ची के Yorker के आगे तो Bumrah भी हैं फेल, Watch Video
Jonny Bairstow ने लपका अविश्वसनीय कैच
आपको बता दें कि ये नजारा मैच के 63वें ओवर में देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Mitchell Marsh महज 59 गेंदों में 51 रन बनाकर दमदार फॉर्म में खेल रहे थे। मार्श ऑस्ट्रेलिया की बिखरती पारी को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन Chris Woakes की गेंद को हल्के में लेना उन्हें भारी पड़ गया।
ये भी पढ़े: Viral Video: “तू मुंबई आ रहा है”, ऐसा Cricket देखा है कहीं, Watch Video!
दरअसल, 63वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्श ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए बेयरस्टो के पास पहुंच गई और उन्होंने हवा में शानदार डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया। Jonny Bairstow को एक हाथ से कैच लपकते देख क्रिकेट प्रेमियों और खासकर इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए हैं। मैच के पहले दिन से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा है। जहां Chris Woakes ने मिचेल मार्श सहित 3 विकेट चटकाए हैं, तो वही Stuart Broad को 2 सफलता मिली है। इसके अलावा Mark Wood और Moeen Ali ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया है।