Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान Jonny Bairstow का रन आउट तो आप सभी को याद ही होगा। इस रन आउट ने तो क्रिकेट की दुनिया में विवादों का एक नया कीर्तिमान ही रच दिया था, क्योंकि लॉर्ड्स मैदान से उठा ये विवाद देखते ही देखते दोनों देशों के प्रधानमंत्री और यहां तक कि मीडिया के बीच का भी जंग बन गया था। इसके बाद हेडिंग्ले टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो हर एक पल अपने विकेट को लेकर सतर्क दिखाई दिए।
हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान हर पल सतर्क दिखाई दिए Jonny Bairstow
आप सभी ने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। कुछ ऐसा ही हाल हुआ Jonny Bairstow के साथ। दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट में बिना वजह रन आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो इतने सतर्क हो गए कि वो हर पर क्रीज से चिपक कर खड़े नजर आए। दरअसल, अपनी पिछली गलती से जॉनी बेयरस्टो ने अच्छा सबक लिया और अंपायर का इशारा दिए जाने तक क्रीज से चिपक कर खड़े नजर आए।
ये भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं Ishan Kishan
Alex Carey को दिखाकर क्रीज पर रखे रहे बैट
आपको बता दें कि हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान दूसरे दिन बेयरस्टो बल्लेबाजी करने तो आए, लेकिन इस दौरान वो बिना वजह एक बार भी क्रीज से बाहर नहीं निकले और अगर निकले भी तो अंपायर के इशारे के बाद। ऐसा नजारा तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के 14वें ओवर में देखने को मिला, जब Mitchell Marsh गेंदबाजी कर रहे थे।
दरअसल, इस दौरान मार्श की गेंद पर बेयरस्टो बीट हो गए और क्रीज से बाहर निकले, लेकिन तुरंत ही बल्ला वापस रखकर खड़े हो गए। ये देखकर कंगारू खिलाड़ी हंसने लगे। इसके बाद बेयरस्टो अंपायर के इशारे का इंतजार करने लगे और इस दौरान Alex Carey को भी घूरकर देखने लगे।
ये भी पढ़ें: किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है Rohit- Ritika की लव स्टोरी
ऐसे आउट हुए थे Jonny Bairstow
आपको बता दें कि इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम जी जान से कोशिश कर रही थी और इसमें एक अहम भूमिका निभाते हुए इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज और विकेटकीपर Jonny Bairstow शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि दूसरी पारी का 52वां ओवर डालने Cameron Green आए और इस ओवर की आखिरी गेंद पर ग्रीन ने एक शानदार बाउंसर मारा, जिसे Bairstow ने झुक के डक कर दिया। गेंद के पार होते ही बेयरस्टो उठे और तुरंत ही क्रीज छोड़कर बाहर निकल गए।
इस दौरान Alex Carey ने गेंद को पकड़ा और तुरंत ही विकेट पर थ्रो मार दिया। गेंद जब विकेट पर लगी उस समय बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकल चुके थे। उनकी यही गलती उनपर भारी पड़ गई और उन्हें निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस दौरान वो इस रन आउट से काफी हैरान नजर आए