Ashes 2023: Josh Tongue ने Usman Khawaja को बनाया अपना पहला शिकार, Clean Bowled कर भेजा पवेलियन, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Josh Tongue

28 जून यानी बीते दिन से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस बार दूसरे मैच के लिए कप्तान Ben Stokes ने Moeen Ali को बाहर कर 25 वर्षीय Josh Tongue को टीम में जगह दी और उन्होंने पहले ही दिन कमाल की गेंदबाजी से बेन स्टोक्स के फैसले को सही साबित कर दिखाया। दरअसल, टंग ने मैच के पहले ही दिन पिछले मैच के हीरो रहे बल्लेबाज Usman Khawaja को सस्ते में पवेलियन भेज दिया।

Josh Tongue का पहला शिकार बने Usman Khawaja

आपको बता दें कि Josh Tongue ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 17 रन पर ही Usman Khawaja को पवेलियन भेज दिया। दरअसल, इस मैच के दौरान 24 वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करने आए टंग ने ये कारनामा किया।

ये भी पढ़े: Women’s Ashes 2023 के एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी मात, टूटा 8 साल पुराना ये रिकॉर्ड

उन्होंने तेज रफ्तार से इनस्विंगर डाली, जो हवा की रफ्तार से ख्वाजा की तरफ गई, लेकिन वो इस गेंद को पढ़ नहीं पाए और गेंद को छोड़ने के लिए बल्ला ऊपर किया, लेकिन वो गेंद अंदर की तरफ जाकर ख्वाजा की गिल्लियां उड़ा गई।

FzuleqeWYCMctc3

ये भी पढ़े: Viral Video: “ये भी कोई बात हुई”, दर्द से कराहते हुए बल्लेबाज को भी रन आउट कर फील्डर ने मनाया जश्न, Watch Video!

मैच का हाल

बात करें अगर मैच की तो पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन रहा, जिसमें Usman Khawaja 17(70), David Warner 66(88), Travis Head 77(73), Cameron Green 0(3) और Marnus Labuschagne 47(93) ने टीम के लिए अहम रन जोड़े। वहीं पहले दिन की समाप्ति तक Steve Smith 85(149) और Alex Carey 11(34) क्रीज पर खेल रहे हैं। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On