Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच का घमासान 28 जून से शुरू हो चुका है। इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ये दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में हार के बाद अब इंग्लैंड ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए Moeen Ali की जगह Josh Tongue को मौका दिया है।
वहीं मैच के पहले ही दिन से टंग कप्तान की उम्मीदों पर खड़े उतरते नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान युवा गेंदबाज टंग ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज David Warner के लिए काल बन गए हैं। उन्होंने दोनों ही पारियों में वॉर्नर को आउट कर पवेलियन भेज दिया।
एक बार फिर Warner बनें Josh Tongue का शिकार
आपको बता दें कि भले ही इंग्लैंड की पहली पारी बल्लेबाजी में थोड़ी फीकी साबित हुई हो, लेकिन इस दौरान गेंदबाजी में इंग्लैंड के युवा गेंदबाज Josh Tongue जमकर अपना जलवा बिखेरने में लगे हुए हैं। उन्होंने पहली पारी में तो David Warner को अपना शिकार बनाया ही था।
ये भी पढ़े: Josh Tongue ने Usman Khawaja को बनाया अपना पहला शिकार
अब इसको बरकरार रखते हुए टंग ने एक बार फिर दूसरी पारी में भी वॉर्नर को सस्ते में पवेलियन भेज दिया है। खास बात यह है कि इस बार भी वॉर्नर टंग के इन्सविंगर से मात खा गए और LBW होकर 76 गेंदों पर 2 चौकों के साथ महज 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पहली पारी में भी Tongue की इनस्विंगर का शिकार हुए थे David Warner
आपको याद दिला दें कि इस मैच की पहली इनिंग में भी David Warner पर Josh Tongue का इनस्विंगर भारी पड़ा था। दरअसल, पहली इनिंग के तीसवें ओवर तक डेविड वॉर्नर बेहद ही खतरनाक फॉर्म में खेलते नजर आ रहे थे। उन्होंने तब तक 80 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके-1 छक्का की मदद से 66 रन बना लिए थे, तभी जोश टंग ने खतरनाक इनस्विंगर डाल उन्हें पूरी तरह चकमा देते हुए बोल्ड कर दिया था।
मैच का हाल
बात करें अगर मैच की तो पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाए। वहीं जवाब में इंग्लैंड की किस्मत पहली पारी में अच्छी नहीं रही और पूरी टीम महज 325 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी शुरू की और तीसरे दिन की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं।