Ashes 2023: Ben Stokes की उम्मीदों पर खड़े उतरे Josh Tongue, खतरनाक इनस्विंगर से Warner को भेजा पवेलियन, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच का घमासान कल यानी 28 जून से शुरू हो चुका है। इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ये दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में हार के बाद अब इंग्लैंड ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए Moeen Ali की जगह Josh Tongue को मौका दिया है और मैच के पहले ही दिन टंग कप्तान की उम्मीदों पर खड़े उतरे।

FztyMU9WIAAIvsW

ये भी पढ़े: Women’s Ashes 2023 के एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी मात

Josh Tongue ने Warner को भेजा पवेलियन

दरअसल, मैच के पहले ही दिन टंग ने दमदार बल्लेबाजी कर रहे David Warner को अपनी गेंद से चकमा देकर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने पहले तो Usman Khawaja को सस्ते में पवेलियन भेज दिया और इसके बाद मैच के 30 वें ओवर में उन्होंने एक बार फिर ये कारनामा दोहराते हुए वॉर्नर को भी चलता कर दिया। टंग की अंदर आती गेंद पर वॉर्नर से जरा सी चूक हो गई और गेंद तेज रफ्तार में उनकी गिल्लियां उड़ाती हुई पार हो गई।  

ये भी पढ़े: Viral Video: क्लियर रन आउट होकर भी नॉट आउट रहा बल्लेबाज, कैसे हुआ ये चमत्कार? Watch Video!

Tongue की खतरनाक इनस्विंगर से मात खा गए Warner

आपको बता दें कि मैच के तीसवें ओवर तक जोश टंग बेहद ही खतरनाक फॉर्म में खेलते नजर आ रहे थे। उन्होंने तब तक 80 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके-1 छक्का की मदद से 66 रन बना लिए थे, तभी जोश टंग ने खतरनाक इनस्विंगर डाल उन्हें पूरी तरह चकमा देते हुए बोल्ड कर दिया।

FzuleqeWYCMctc3 1

टंग ने गेंद डाली तो वो नॉर्मल ही नजर आ रही थी, लेकिन जमीन पर टप्पा खाते ही गेंद अंदर की तरफ टर्न हुई और इससे पहले कि वॉर्नर संभल पाते, उनकी गिल्लियां बिखर चुकी थी। मैच की बात करें तो पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On