इस साल ODI World Cup 2023 का आयोजन भारत में होने वाला है, जिसके लिए देश-विदेश की सभी टीमें जमकर तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी के साथ सभी टीमों के खिलाड़ियों ने भी इस महामुकाबले के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं New Zealand के कप्तान ने भी इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे मैच में इंग्लैंड को मिली लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्डस में दी 43 रनों से मात
लंबे समय से चोटिल चल रहे थे Kane Williamson
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson इस साल IPL 2023 से ही चोटिल चल रहे थे। दरअसल, Gujarat Titans के लिए अपना पहला मैच खेलने के दौरान ही बाउंड्री पर एक शानदार कैच लपकने के प्रयास में उन्हें घुटने पर चोट लग गई थी, जिसके चलते वो पूरे IPL से ही बाहर हो गए थे। उन्होंने खुद ही अपने चोट की जानकारी भी शेयर की थी। इस चोट के बाद उन्हें अपने घुटने की सर्जरी तक करवानी पड़ी थी।
तेजी से रिकवरी कर रहे हैं Kane Williamson
ऐसे में इस वर्ल्ड कप में भी उनके खेल पाने पर संदेह बना हुआ था, लेकिन हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस की उम्मीदें जाग गई हैं। इस वीडियो को लेकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि केन विलियमसन वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं। दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि केन विलियमसन अपने पैरों पर खड़े होकर अपने घर में ही क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे मैच में इंग्लैंड को मिली लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्डस में दी 43 रनों से मात
बेटी संग क्रिकेट खेलते नजर आए Kane Williamson
आपको बता दें कि इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि केन विलियमसन बिना किसी सहारे के या बिना लंगड़ाए आसानी से बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इससे भी खास बात है कि उनके विपक्षी के रूप में उनकी क्यूट बेटी गेंदबाजी कर रही है। दोनों बाप-बेटी घर में ही क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी बेटी गेंद डालती है और जवाब में केन विलियमसन आराम से शॉट खेलते हैं। अब Kane Williamson वर्ल्ड कप 2023 तक रिकवर होकर वापसी कर पाएंगे ये तो नहीं पता, लेकिन उनका ये वीडियो देखकर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।