स्टेडियम में हुई कंगारू खिलाड़ियों की हूटिंग– शुभमन गिल का विवादित कैच लेने वाले कैमरन ग्रीन के समर्थन में यहां मौजूद भारतीय समर्थकों ने जमकर ठहाके लगाए। चाय से पहले स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गिल का शॉट गली में पहुंचा, जहां ग्रीन ने डाइव लगाकर कैच लिया, लेकिन गेंद लगभग जमीन को छू रही थी। गिल की 18 रन की साझेदारी में रोहित शर्मा और गिल ने मिलकर 41 रन बनाए।
भारतीय कप्तान चाय के समय पवेलियन लौटे और मैदान पर अंपायरों से बात की। ग्रीन ने इस सीजन में दूसरी बार ऐसा ही कैच लपका है। साथ ही उन्होंने पहली पारी में अजिंक्य रहाणे का कैच लपका और कुछ कोणों से गेंद घास को छूती दिखाई दी। जब ग्रीन गेंदबाजी करने आए तो ‘चीट, चित, चित’ की गूंज और भी तेज हो गई।
हरभजन सिंह ने भी किया कमेंट
इस मैच के दौरान भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कमेंट किया, ‘रिप्ले का कोई नतीजा नहीं निकला। यह बेहतर होता अगर वे उसकी उंगलियों पर जूम करते।
भारत को इस विकेट की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप गदा आत्मविश्वास से लबरेज विराट कोहली के हाथों में है जबकि भारत को फाइनल जीतने के लिए पांचवें दिन 280 रन चाहिए. इसमें कोई शक नहीं कि इसे रोमांचक क्रिकेट का तोहफा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- स्वर्ग की अप्सरा से भी ज्यादा सुंदर है Axar Patel की पत्नी, इनके सामने Anushka Sharma भी है फीकी, देखे Photos
अजिंक्य रहाणे और कोहली ने खेल के चौथे दिन क्रमश: 44 और 20 रन बनाए। भारत ने 444 रनों के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य के सामने तीन विकेट पर 164 रन बना लिए हैं।
इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य 418 का रहा है, जिसे सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया. टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा (27), रोहित शर्मा (43) और शुभमन गिल (18) ने अपने विकेट गंवाए। 31वें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन हो गया।