विश्व कप 2023 में भले ही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नही रही हो, लेकिन 2 हार के बाद कंगारू टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 4 जीत दर्ज कर ली है। इस दौरान कंगारू टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों को भी मात देकर अपनी वापसी का सबूत दे दिया है और कंगारू टीम की विजय रथ लगातार इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के ध्वस्त करते हुए आगे बढ़ी जा रही है।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम की इस विजय रथ के बीच ही उन्हें एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, कंगारू टीम के स्टार ऑलराउंडर Mitchell Marsh निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर स्वदेश वापिस लौट गए हैं। वो विश्व कप के दौरान वापसी कर पाएंगे या नहीं इसका पता नहीं लग पाया है, लेकिन उनका टीम से जाना कंगारू टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
🚨 JUST IN: Not the news Australia wanted with a key player ruled out of #CWC23 indefinitely.
— ICC (@ICC) November 2, 2023
Details 👇https://t.co/UAbn2MA1k9
Mitchell Marsh विश्व कप 2023 से हुए बाहर!
आपको बता दें कि मिचेल मार्श भले ही शुरुआती 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में नाकाम रहे हों, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी कमियों में सुधार करते हुए दमदार वापसी की थी। इस टूर्नामेंट में मार्श ने 225 रन बना लिए थे और वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 सफलता भी हासिल की थी। हालांकि किन्हीं निजी कारणों की वजह से मार्श को अपने देश वापस लौटना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मार्श की वापसी को लेकर बयान देते हुए कहा कि, “टीम में उनकी वापसी की समयसीमा की पुष्टि की जानी है।” बता दें कि फिलहाल कंगारू टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। ऐसे में मार्श का टीम से बाहर हो जाना उनके लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
शानदार फॉर्म में चल रही हैं ऑस्ट्रेलिया
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस टूर्नामेंट में शुरुआती 2 मैचों में हार के साथ बेहद खराब ओपनिंग की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी कमियों पर काम किया और बेहतरीन वापसी करते हुए अगले चारों मुकाबलें जीत लिए हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के नाम 6 मैचों में 2 हार और 4 जीत के साथ 8 अंक दर्ज हैं और इस समय कंगारू टीम प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।