KKR vs MI Dream11 Winner: आंद्रे रसल ने बना दिया इस युवक को करोड़पति, 765.5 पॉइंट लाकर जीता 2 करोड़, देखें ड्रीम 11 टीम

Sachin Jaisawal
Published On:
KKR vs MI Dream11 Winner

KKR vs MI के बीच IPL 2024 का 60th MATCH 11 MAY को Eden Gardens, Kolkata में खेला गया, बता दे आपको बारिश के कारण यह मैच 16 ओवर की फिक्स हुई है. सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 157 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाया, और मुंबई इंडियंस को 158 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन मुंबई इंडियन इस लक्ष्य को पूरा करने में नाकामयाब रही, मुंबई इंडियंस मैच 139 रन ही बना पाई वह भी 8 विकेट के नुकसान पर, और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स 18 रनों से जीत गया.

कौन बना करोड़पति

अभी तक आप लोगों ने कौन बनेगा करोड़पति सो ही देखा होगा जहां पर लोग करोड़पति बनते हैं, dream11 से भी रोजाना दो लोग करोड़पति बनते हैं, बता दे आपको आज के इस मैच में जो भी कॉनटेस्टेंट ₹59 वाले कॉन्टेस्ट में भाग लिए थे, उनमें से जो सबसे टॉप पर आया होगा यानी कि पहले और दूसरे रैंक पर, वह लोग करोड़पति बने हैं, बस फर्क इतना है कि पहले रैंक पर आने वाला 2 करोड़ जीता है तथा दूसरे रैंक पर आने वाला एक करोड़ जीता।

ड्रीम 11 टीम

बात करें पहले रैंक पर आने वाले युवक के dream11 टीम की तो इस युवक के 765.5 पॉइंट आए हैं, इसने आंद्रे रसल को अपना कप्तान तथा ईशान किशन को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, आंद्रे रसल ने कप्तान के पद पर172 पॉइंट तथा ईशान किशन ने वॉइस कप्तान के पद पर 106.5 पॉइंट दिया, तब जाकर इसी वक्त का 765.5 पॉइंट आया.

अगर आप भी dream11 में टीम लगते हो तो आज ही ज्वाइन कर लो क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल जहां पर रोजाना तो आज के बाद एक फाइनल टीम दिया जाता है.

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On