मंगलवार रात यानी 21 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Kolkata Knight Riders और Sunrisers Hyderabad के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर खेला गया, जिसमें KKR ने SRH को 8 विकेट से हराकर फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। KKR के लिए ये बेहद आसान जीत रही, जिसमें उन्होंने 6 ओवर और 2 गेंद रहते ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
SRH का बल्लेबाजी क्रम रहा फ्लॉप
इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरूआत उम्मीद के लायक नहीं रही और SRH के स्टार ओपनर Travis Head डक पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद Abhishek Sharma भी सस्ते में आउट हो गए। वहीं Shahbaz Ahmed भी डक पर ही बोल्ड हो गए। इसके बाद Heinrich Klassen और Rahul Tripathi ने मिलकर शानदार साझेदारी की।
जहां क्लासेन ने 21 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के के साथ 32 रन की पारी खेली, तो वहीं त्रिपाठी ने महज 35 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की बदौलत 55 रन बनाए। इसके अलावा Pat Cummins ने अंत में 24 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रन बनाए। सभी की इन पारियों के बदौलत SRH 19.3 ओवर में महज 159 रनों पर ही ढेर हो गई।
KKR ने दर्ज की आसान जीत
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की तरफ से तूफानी शुरूआत हुई। हालांकि टीम को 70 रनों तक पहुंचाते हुए Sunil Narine और Rahmanullah Gurbaz दोनों ही अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद Venkatesh Iyer ने Shreyas Iyer ने टीम के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली।
इस दौरान जहां वेंकटेश ने महज 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए, तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी महज 24 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। ऐसे में KKR ने महज 13.4 ओवर में ही इस मुकाबले को 8 विकटों से अपने नाम कर लिया।