कोलकाता की जगह गुवहाटी पहुंच गया KKR का प्लेन, मौसम की खराबी के कारण बढ़ी खिलाड़ियों की टेंशन

Pranjal Srivastava
Published On:
KKR

IPL 2024 में Kolkata Knight Riders फिलहाल बेहद शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम ने इस सीजन में कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 जीत और 3 हार के साथ वो नंबर 1 पोजीशन पर विराजमान हैं। हाल ही में KKR ने LSG को उनके होम ग्राउंड में करारी शिकस्त दी, जिसके बाद उन्हें वापस कोलकाता लौटना था। हालांकि इस बीच अब KKR के फैंस के लिए एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आ रही हैं।

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स की कोलकाता जाने वाली चार्टर प्लेन लखनऊ से उड़ी तो सही, लेकिन कोलकाता पहुंची नहीं बल्कि खराब मौसम के कारण KKR की प्लेन को गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया। उनका प्लेन शाम लखनऊ से शाम 5:45 बजे (आईएसटी) रवाना हुआ और शाम 7:25 बजे (आईएसटी) तक कोलकाता पहुंचना था, लेकिन  खराब मौसम के बाद प्लेन का रास्ता बदला गया।

खराब मौसम के कारण गुवाहाटी में लैंड हुई KKR की टीम

Kolkata Knight Riders की टीम को ले जाने वाली फ्लाइट गुवाहाटी में सुरक्षित रूप से उतर गई है और उनकी यात्रा की आगे की व्यवस्था होने तक पूरी टीम फिलहाल वहीं है। केकेआर के अधिकारियों ने इस खराब स्थिति के बारे में जानकारी दी। “कोलकाता में खराब मौसम के कारण, केकेआर चार्टर उड़ान को गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया है। हम अभी यहीं उतरे हैं।”

IPL 2024 की टॉप टीम है KKR

गौरतलब है कि Kolkata Knight Riders ने आखिरी बार रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें KKR ने 98 रनों से LSG को मात दे दी थी। वहीं इसके बाद अब शनिवार को ईडन गार्डन्स में KKR का सामना हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस से होना है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On