WTC Final 2023: KS Bharat ने मैच के पहले ही दिन किया खुद को साबित, टीम को महसूस नहीं होने दी Ishan Kishan की कमी

Ankit Singh
Published On:
WTC Final 2023

India-Austrralia के बीच 7 जून यानी बुधवार से England के The Oval Cricket Stadium में WTC Final 2023 का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच के पहले ही दिन काफी रोमांच देखने को मिला, जहां एक तरफ भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती तीन झटके देकर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी।

WTC Final 2023 3

वहीं दूसरी तरफ Travis Head और Steve Smith ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वहीं इस बीच मैच में Ishan Kishan को रिप्लेस करने आए KS Bharat ने मैच के पहले दिन ही खुद को सही साबित कर दिखाया।  

WTC Final 2023 5

ये भी पढ़े: WTC Final 2023: शुरुआती झटके लगने के बावजूद पहले दिन Australia की पकड़ मजबूत, इन खिलाड़ियों ने संभाला टीम का मोर्चा

Rohit Sharma की उम्मीदों पर खड़े उतरे KS Bharat

आपको बता दें कि मैच के शुरू होने से पहले तक Ishan Kishan और KS Bharat को लेकर अटकलें लगी हुई थी, लेकिन कप्तान Rohit Sharma ने KS Bharat को मौका देकर उनपर बड़ा दाव खेला। हालांकि के एस भरत ने रोहित के भरोसे को जायर नहीं जाने दिया और मैच के पहले ही दिन शानदार विकेटकिपरिंग का नजारा पेश किया।

FyBXP1baUAEPUBg 1

KS Bharat ने लपका शानदार कैच

इस मैच में विकेट के पीछे रहकर ही के एस भरत ने क्रिकेट प्रमियों और भारतीय क्रिकेट फैंस के एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया। दरअसल, बीते दिन Usman Khawaj के रूप में पहला झटका लगने के बाद David Warner काफी सहजता से अपनी पारी खेल रहे थे। हालांकि जब वो 59 गेंदों पर 43 रनों की पारी पर थे।

ये भी पढ़े: WTC Final 2023: भारत के खिलाफ पहले ही दिन Travis Head ने शतक जड़कर रच दिया इतिहास, Devon Conway को छोड़ा पीछे

Bharat ने David Warner को किया रवाना

ऐसे में Shardul Thakur की गेंद पर वॉर्नर के बल्ले से कट लगा और गेंद पीछे स्लीप में विकेट कीपर के काफी दूर जाती नजर आई, लेकिन तभी भरत ने दाएं हाथ की तरफ बेहतरीन डाइव लगाकर वॉर्नर का कैच लपक लिया और उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया। इस कैच के पकड़े जाने की किसी को भी उम्मीद नही थी, लेकिन भरत ने असंभव को संभव कर दिखाया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On