Hardik Pandya की हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट आया सामने, फैंस हो जाएंगे खुशी से बाग-बाग

Pranjal Srivastava
Published On:
Hardik Pandya

Team India के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें बीच में ही मैच छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उसके बाद से ही NCA यानी National Cricket Academy में उनका इलाज चल रहा है। इस चोट के कारण हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे थे। ऐसे में फैंस उनकी स्पीडी रिकवरी की लगातार दुआ कर रहे हैं।

इस बीच हाल ही में Hardik Pandya की चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल, हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या फिलहाल रिकवर कर रहे हैं और जल्द ही नेट्स में अभ्यास करते नजर आएंगे।

Team India में जल्द होगी Hardik Pandya की वापसी

गौरतलब है कि चोट के बाद से ही हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इस बीच फैंस लगातार टीम में उनकी वापसी का इंतजार किए जा रहे हैं। ऐसे में हाल ही में हार्दिक पांड्या की रिकवरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे सुन उनके फैंस को बहुत खुशी होने वाली है।

रिपोर्ट्स की मानें तो “बीसीसीआई चाहती है कि हार्दिक प्राकृतिक रूप से ठीक हो वरना बीसीसीआई के पास हार्दिक को इंजेक्शन लगाकर अगले मुकाबलें में उतारने का विकल्प था। वहीं अब अगले हफ्ते से हार्दिक थोड़ा-थोड़ा अभ्यास करना शुरू करेंगे।”

प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर विराजमान है Team India

आपको बता दें कि इस समय विश्व कप में भारतीय टीम अपने सभी 5 मैचों में जीत के बाद 10 प्वाइंट के साथ नंबर 1 पोजीशन पर विराजमान है। इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, और न्यूजीलैंड जैसी पावरफुल टीमों हराकर ये मुकाम हासिल किया है। इसी कड़ी में अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से 29 अक्टूबर को लखनऊ के Ekana Cricket Stadium में होना है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On