LSG vs CSK: फील्ड पर सुपरमैन बनें रवींद्र जडेजा, हवा में उड़ते हुए लपक लिया केएल राहुल का अविश्वसनीय कैच, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
LSG vs CSK

IPL 2024 का 34वां मुकाबला बीती रात LSG और CSK के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकटों से मात दी। इस मैच में LSG की जीत के हीरो रहे कप्तान के एल राहुल जिन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके उन्होंने महज 56 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 3 छक्के भी लगाए। राहुल की इस पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

वहीं इस मैच (LSG vs CSK) में CSK की तरफ से Ravidra Jadeja ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली। उन्होंने महज 40 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 57 रन बनाए। जडेजा इस मैच में भले ही अपनी टीम को जीत ना दिला पाए, लेकिन उन्होंने हवा में उड़ते हुए केएल राहुल का ऐसा अद्भूत कैच पकड़ा, जिसे देख सब हैरान रह गए।

Ravindra Jadeja ने हवा में उड़कर लिया केएल राहुल का अद्भूत कैच

दरअसल, ये जडेजा की तरफ से ये अजूबा मैच के 18वें ओवर में देखने को मिला, जब केएल राहुल पूरे फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे थे और सेंचुरी से महज 18 रन दूर थे। इस दौरान राहुल के सामने पथिराना गेंदबाजी कर रहे थे। 18वें ओवर की पहली गेंद को पथिराना ने ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर फेंका। राहुल सेट हो चुके थे, ऐसे में उन्होंने इस गेंद पर जोरदार कट शॉट लगा दिया, जो गोली की रफ्तार से पॉइंट दिशा में उड़ गई।

हालांकि Sir Jadeja के सामने से गेंद को पार कर देना इतना भी आसान नहीं है। वैसे तो गेंद जडेजा से काफी दूर थी, लेकिन उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए सेकेंड के भीतर ही हवा में शानदार छलांग लगाई और एक हाथ से इस गेंद को लपक लिया।

ये कैच अपने आर में ही अतना अद्भूत था कि ऋतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी भी हैरान रह गए। जडेजा के इस कैच को आईपीएल 2024 का अबतक का बेस्ट कैच माना जा रहा है। इस दौरान इस कैच को देख फैंस भी जोर से चिल्ला उठे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On