LSG VS DC Dream 11 Winner: एक साथ 3 लोग बने करोड़पती, पहले को मिला 3 करोड़ , दूसरे को मिला 1 करोड़ और तीसरे को भी मिला 1 करोड़, देखें पूरी टीम

LSG vs DC के बीच आईपीएल 2024 का 26 वां मैच Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow मे खेला गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायान्ट्स ने 20 ओवर में 167 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाया और दिल्ली कैपिटल को 168 रनों का लक्ष्य दिया, बता दे दिल्ली कैपिटल मैच 18 ओवर में ही 170 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना कर लखनऊ सुपर जायान्ट्स के घर में ही हरा दी.

कौन बना करोड़पती

आज के इस मैच में एक साथ तीन लोग करोड़पति बने हैं, पहले रेंट पर आने वाले को 3 करोड़ तथा दूसरे, तीसरी रैंक पर आने वाले को एक-एक करोड रुपए का प्राइज़ मिला है, पहले रैंक पर आने वाले का 802.5 पॉइंट तथा दूसरे रंग पर आने वाले का 800.5 पॉइंट और तीसरे दिन पर आने वाले का 750 पॉइंट था.

LSG VS DC Dream 11 Team

अगर पहले रैंक पर आने वाले की टीम देखा जाए, तो इस युवक ने K Yadav को अपना कप्तान तथा J Fraser को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, कुलदीप यादव ने कप्तान के पद पर 190 पॉइंट तथा J Fraser ने वाइस कैप्टन के पद पर 124.5 पॉइंट दिया तब जाकर इसी वक्त का 802.5 पॉइंट आया, और करोड़पति बन गया.

अगर आप भी dream11 में टीम लागत और आपकी टीम नहीं जीत पाती तो अभी जानकारी क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल जहां पर रोजाना टॉस के बाद आपको एक बेहतरीन टीम दिया जाता है.

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..