बीती रात यानी शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2024 का 26वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से लखनऊ को मात दे दी। इस मकुाबले की शुरूआत से ही दिल्ली ने मैच पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया था और इसकी वजह से DC के स्पिन गेंदबाज Kuldeep Yadav, जिनकी घातक गेंदबाजी ने LSG की कमर तोड़ दी।
वहीं इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने 3 दिग्गज खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया, लेकिन दिल्ली का खेमा तो तब हैरान रह गया, जब कुलदीप ने अपनी गूगली से स्टंप को ना सिर्फ उखाड़ फेंका बल्कि उसे तोड़ ही दिया। इस दौरान फैंस भी ये पूछने लगे कि कुलदीप आखिर एक स्पिन गेंदबाज हैं या फिर पेसर?
Kuldeep Yadav की गूगली ने तोड़ा स्टंप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मुकाबले में DC के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आए। उनका सबसे पहला शिकार बने LSG के स्टार ऑलराउंडर Marcus Stoinis। वहीं इसके अगली ही गेंद पर कुलदीप ने विपक्षी टीम के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन को अपनी गूगली से चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।
कुलदीप की ये गूगली इतनी खतरनाक थी कि स्टंप पर लगते ही ऑफ स्टंप ना सिर्फ उखड़ गया, बल्कि इस गेंद ने ऑफ स्टंप को तोड़ डाला। अब कुलदीप की गेंद से स्टंप टूटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस ये सवाल कर रहे हैं कि कुलदीप स्पिनर हैं या फिर पेसर?