Lucknow Super Giants और Delhi Capitals के बीच आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से IPL 2024 का 26वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है। हालांकि आज का ये मुकाबला दिल्ली के लिए जीतना बेहद जरुरी है।
अबतक इस टूर्नामेंट में DC ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मुकाबलों में हार मिली है, जबकि महज 1 जीत नसीब हुई है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम ने अपने खेले गए 4 मुकाबलों में से 3 जीते हैं, जबकि महज 1 मैच हारी है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगी। तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर इस मुकाबले में इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होगी या गेंदबाजों को फायदा मिलेगा।
The 𝙂𝙞𝙖𝙣𝙩𝙨 take on the 𝘾𝙖𝙥𝙞𝙩𝙖𝙡𝙨 in this intriguing clash on their 🏠 turf ⚔
— JioCinema (@JioCinema) April 12, 2024
Which team do you think will emerge victorious tonight? 🧐#IPLonJioCinema #TATAIPL #LSGvDC pic.twitter.com/mLEFaSrigH
LSG vs DC Pitch Report
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। वहीं इसके साथ ही ये पिच स्पिनर्स को भी खूब फायदा पहुंचाती है। हालांकि इस पिच पर ज्यादातर लो स्कोरिंग मुकाबले ही देखे गए हैं। इस पिच का औसत स्कोर भी लगभग 147 रनों का ही है।
ऐसे में जाहिर तौर पर कहा जा सकता है कि इस पिच पर रन निकाल पाना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होगा। वहीं बता दें कि इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि बाद में लक्ष्य का पीछा कर पाना इस पिच पर और भी कठिन हो जाता है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
लखनऊ सुपर जाइंट्स: युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, अरशद खान, मोहसिन खान
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क