LSG vs DC Playing 11: लखनऊ के खिलाफ दिल्ली करेगी ये बदलाव! क्या होगा एलएसजी की रणनीति, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
LSG vs DC Playing 11

IPL 2024 के 26वें मुकाबले में आज शुक्रवार यानी 12 अप्रैल को Lucknow Super Giants और Delhi Capitals के बीच मुकाबला होना है। ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली का जीतना बेहद जरुरी है, क्योंकि अबतक इस टूर्नामेंट में दिल्ली का सफर काफी खराब रहा है और फिलहाल ये टीम प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर चल रही है।

अबतक इस टूर्नामेंट में DC ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मुकाबलों में हार मिली है, जबकि महज 1 जीत नसीब हुई है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम ने अपने खेले गए 4 मुकाबलों में से 3 जीते हैं, जबकि महज 1 मैच हारी है। ऐसे में आज का ये मुकाबला दिल्ली के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि आखिर इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने प्लेइंग 11 में क्या बदलाव कर सकती हैं –

Mayank Yadav नहीं खेल पाएंगे मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार गेंदबाज मयंक यादव बीते मुकाबले में महज 1 ही ओवर फेंक पाए थे और चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। वहीं वो इस पूरे हफ्ते के लिए मेडिकल टीम की निगरानी में रहने वाले हैं। ऐसे में ये लखनऊ के लिए एक झटका साबित हो सकता है। वहीं मोहसिन खान की इस मुकाबले में वापसी हो सकती है।

Kuldeep Yadav की वापसी पर भी संदेह

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर बीते 2 मुकाबलों में दिल्ली का साथ नहीं दे पाए हैं और इस मुकाबले में भी उनकी वापसी पर संदेह बना हुआ है। वहीं इसके अलावा दिल्ली के पास Mukesh Kumar और Mitchell Marsh जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। हालांकि ये देखना होगा कि क्या उन्हें टीम में जगह मिलती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, एम सिद्धार्थ। [इम्पैक्ट: मोहसिन खान]

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, झाय रिचर्डसन, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार। [इम्पैक्ट: जेक फ़्रेज़र मैकगर्क]

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On