LSG vs PBKS के बीच IPL 2024 का 11वां मैच Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow खेला गया.
जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जेंट्स ने 20 ओवर में 199 रन , 8 विकेट के नुकसान पर बनाया, और पंजाब किंग्स को 200 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन पंजाब किंग मात्र 178 रन ही बना पाए, पंजाब किंग 20 ओवर में 178 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाएं और इस मैच को 21 रनों से हार गए।
कौन बना करोड़पती
आज के इस मैच में एक बार फिर पांच लोग करोड़पति बने हैं, लीडर बोर्ड में पहले स्थान पर अरशद नाम का एक युवक तथा दूसरे स्थान पर रुस्तम नाम का तीसरे स्थान पर संदीप तथा अन्य लोग आए हैं।
पहले स्थान पर दो लोग आए हैं जिनका बराबर पॉइंट (903.5) आया है। इन दोनों युवकों को 1.5-1.5 करोड़ रुपए का विनिंग अमाउंट मिला.
ड्रीम 11 टीम
बात करें इस युवक के dream11 टीम की तो अरशद ने शिखर धवन को अपना कप्तान तथा सम करण को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, शिखर धवन ने 210 पॉइंट तथा सम करण ने 124.5 पॉइंट दिया,
जिसके चलते अरशद की टीम लीडर बोर्ड में रैंक नंबर वन हासिल की. और ₹59 से 1.5 करोड़ रूपया जीती, सबसे खास बात यह है कि लोग 10 टीम 11 टीम बनाते हैं तब जाकर उनका कोई ना कोई टीम लीडर बोर्ड में पहला रैंक हासिल करती है, लेकिन अरशद की पहली ही टीम लीडर बोर्ड में पहला रैंक हासिल की है।
अगर आप भी dream11 में टीम बनाते हैं और आपको बढ़िया प्रेडिक्शन नहीं मिल पाता है, तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का फ्री टेलीग्राम चैनल जहां पर रोजाना, टॉस के बाद आपको प्रीमियम टीम मिलेगा।