Mark Wood ने वापसी करते ही दिखाया अपना दम, पहले ही दिन Usman Khawaja के उड़ाए होश, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Mark Wood

Ashes 2023 का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में पहला मैच खेलने आए Mark Wood ने पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी ताकत का नमूना दिखा दिया। दरअसल, उन्होंने मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज Usman Khawaja को सस्ते में पवेलियन भेज दिया।

ये भी पढ़ें: नाइट क्लब में मुलाकात से बिना शादी बच्चे तक, क्या है Hardik Pandya की लव स्टोरी

F0WroieXoAEhfG6

Mark Wood की रफ्तार से उड़े Usman Khawaja के होश
आपको बता दें कि England के अनुभवी गेंदबाज Mark Wood ने लंबे समय बाद इंग्लैंड टीम में वापसी की है। वुड एशेज 2023 का पहला मैच खेलने उतरे हैं और पहले ही दिन उनकी रफ्तार ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के दिलों में खौफ भर दिया। दरअसल, उन्होंने पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई तूफानी बल्लेबाज Usman Khawaja को अपना शिकार बनाया। वुड की तेज रफ्तार गेंद ने Usman Khawaja की विकेट के परखच्चे उड़ा दिए।

Mark Wood ने किया Usman Khawaja को क्लीन बोल्ड
दरअसल, इस मैच के पहले दिन Mark Wood इंग्लैंड की तरफ से 13वां ओवर डालने आए। उन्होंने पहली 5 गेंदें तो जैसे तैसे खिला दी। हालांकि इस ओवर के आखिरी गेंद पर मार्क वुड ने ऐसी तेज रफ्तार गेंद डाली, जिस पर ख्वाजा संभल भी नहीं पाए और गेंद उनके विकेट को उखाड़ते हुए पार हो गई। खास बात तो यह है कि Mark Wood ने जिस गेंद पर ख्वाजा को आउट किया उसकी रफ्तार 94.6mph थी।

ये भी पढ़ें: कौन हैं Virat, Rohit और MS Dhoni की मां?

मैच का हाल
आपको बता दें कि पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 269 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसमें सबसे ज्यादा रन Mitchell Marsh ने बनाए। उन्होंने इस दौरान 118 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली। वहीं पहले दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड की हालत भी कुछ खास ठीक नहीं रही और महज 68 रनों पर इंग्लैंड ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में सबकी निगाहें अब मैच के दूसरे दिन पर टिकी हुई हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On