आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मार्नुस लैबुशेन बने नंबर एक बल्लेबाज़

Kiran Yadav
Updated On:
Marnus Labuschagne becomes number one batsman in ICC Test rankings

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मार्नुस लैबुशेन बने नंबर एक बल्लेबाज़: आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों का दबदबा नजर आया है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पहला स्थान हासिल हुआ है। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग की बात की जाये तो इस लिस्ट में एक भी भारतीय बल्लेबाज रेस में शामिल नहीं हैं।

आईसीसी बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में लाबुशेन 935 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ही हैं, स्मिथ के 893 अंक हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। बाबर आजम के 879 रेटिंग प्वाइंट हैं।

चौथे नंबर पर जो रूट हैं , उनके 876 प्वाइंट हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी जो रूट को बड़ा नुकसान हुआ है। रूटन इससे पहले तक 887 अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद थे , लेकिन अब सीधा चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

ये भी पढ़े : मेहंदी हसन मिराज़ के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 272 रनों का लक्ष्य

रावलपिंडी टेस्ट में शतक जमाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान का फायदा मिला है। पहले वह चौथे नंबर थे, लेकिन अब एक स्थान के ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

हाल ही में पर्थ में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन ने 308 रन ठोके थे। पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक, जबकि दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली थी। जिसके चलते वह टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

ताज़ा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक शीर्ष 10 में भारत के दो खिलाडी मौजूद हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में भारत की तरफ से ऋषभ पंत 801 रेटिंग पॉइंट के साथ लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं, ऋषभ पंत के अलावा रोहित शर्मा 9वें स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली एक स्थान ऊपर चढ़कर 12वें से 11वें स्थान पर आ गए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment