फैन की इस हरकत पर भिड़ गए Marnus Labuschagne, मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का पारा हुआ हाई, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Updated On:
Marnus Labuschagne

Ashes 2023 के तहत भले ही अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सभी मुकाबले अब तक बेहद ही रोमांचक रहे हो, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये सीरीज इस बार शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही है। एशेज 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का पलड़ा पहले मैच से ही भारी पड़ता नजर आ रहा है, जिसे लेकर कभी इंग्लिश क्लब मेंबर्स तो कभी इंग्लिश फैंस ऑस्ट्रेलिया टीम पर इंग्लैंड की टीम की नाकामयाबी का ठीकरा फोड़ते नजर आ रहे हैं।

बीते दिनों मैच के बाद लॉन्ग रूम में ऐसा ही एक वाक्यां हुआ था, जिस पर सख्त कार्रवाई की गई थी। ऐसे में अब एक बार फिर एशेज 2023 के आखिरी मैच के तीसरे दिन भी एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। इस बार भी एक इंग्लिश फैन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से। दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Marnus Labuschagne ने फैन को मुंहतोड़ जवाब दिया।

Capture 11

ये भी पढ़े: Viral Video: क्लियर रन आउट होकर भी नॉट आउट रहा बल्लेबाज, कैसे हुआ ये चमत्कार? Watch Video!

इंग्लिश फैन ने किया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दुर्व्यवहार

आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल दर्शकों के लिए बेहद ही बोरिंग रहा, क्योंकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की, जबकि इंग्लैंड का रन रेट ऑस्ट्रेलिया से हाई था। ऐसे में बोर हुए इंग्लिश फैन ने मैदान से ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर कटाक्ष करना शूरू कर दिया। इस दौरान जहां कुछ खिलाड़ियों ने उस फैन को इग्नोर किया, वहीं मार्नस लाबुशेन फैन की इस हरकत पर आगबबूला हो उठे और उससे भिड़ बैठे।

ये भी पढ़े: Viral Video: “ये भी कोई बात हुई”, दर्द से कराहते हुए बल्लेबाज को भी रन आउट कर फील्डर ने मनाया जश्न, Watch Video!

फैन की हरकत पर भड़के Marnus Labuschagne

दरअसल, इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि इंग्लिश फैन ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे कंगारू खिलाड़ियों को बोरिंग कहकर चिढ़ाने में लगा हुआ है। ऐसा वो हर एक खिलाड़ी के साथ करता है, जिसे सभी इग्नोर करते हुए वहां से निकल जाते हैं, लेकिन लाबुशेन से ये कटाक्ष बर्दाश्त नहीं होता और वो फैन से भिड़ जाते हैं। हालांकि इस दौरान Usman Khawaja मार्नस लाबुशेन को शांत करवाते हुए वहां से ले जाते हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों ऐसा कुछ किए जाने पर लॉर्ड्स 3 MCC Club Members को सस्पेंड कर दिया था। ऐसे में अब ये हो सकता है कि इस फैन को भी इसके बाद मैच से निलंबित कर दिया जाए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On