Marnus Labuschagne को छोटी गलती की वजह से गंवाना पड़ा विकेट, लगातार 2 पारियों में Stuart Broad ने बनाया अपना शिकार

Ankit Singh
Published On:
Stuart Broad

Ashes 2023 का आगाज 16 जून से हो चुका है और इंग्लैंड के एजबेस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला भी जा रहा है। इस मैच में दोनों ही टीमें अपना भरपूर जोर लगाती नजर आ रही हैं। आज इस मैच का आखिरी दिन खेला जाना था, लेकिन बारिश ने मैच को शुरू भी नहीं होने दिया।

ap23168611902158 one one

ये भी पढ़े: MS Dhoni को क्यों कहा जाता था ‘होपलेस रोमांटिक’?

Broad ने दोनों पारियों में Labuschagne को बनाया शिकार

वहीं बात करें अगर ICC की रैंकिंग में नंबर 1 टेस्ट प्लेयर रहे मार्नस लाबुशेन की तो एशेज के पहले मुकाबले में लाबुशेन बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। दोनों ही पारियों में Stuart Broad ने उन्हें अपना शिकार बनाया है। जहां पहली पारी में ब्रॉड ने लाबुशेन को खाता तक नहीं खोलने दिया, तो वहीं दूसरी पारी में महज 13 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया।

ये भी पढ़े: ये हैं Ashes के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, Steve Smith इस लिस्ट के इकलौते एक्टिव खिलाड़ी

आसान गेंद पर आउट हुए लाबुशेन

आपको बता दें कि इस मैच के चौथे दिन लाबुशेन काफी सहजता से खेल रहे थे, लेकिन इस बीच स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों में एक बार फिर गेंद आई और इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने स्टंप के बाहर डाली, जिसे आसानी से छोड़ा जा सकता था, लेकिन लाबुशेन ब्रॉड की चाल में फंस गए और गेंद को रोकने के चक्कर में कट लगकर गेंद सीधा विकेटकीपर के हाथों में पहुंच गई और एक बार फिर लाबुशेन को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

FzAR5hOWAAQ2vYa

मैच का हाल

मैच की बात करें अगर तो जहां पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए Joe Root के शानदार शतक के बदौलत महज 393 रनों पर ही पारी घोषित कर दी। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज Usman Khawaja ने भी शानदार शतकीय पारी खेली।

वहीं इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा और पूरी टीम 286 रनों पर ही ढेर हो गई। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 174 रन बनाने हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On