Mattie McKiernan ने Shaheen Afridi की बॉल पर की जमकर धुनाई, 3 गेंद पर लगाए 3 शानदार शॉट

Pranjal Srivastava
Published On:
T20 blast

इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे T20 Blast को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आए दिन इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों या गेंदबाजों के अलग-अलग कारनामे देखने को मिल रहे हैं। वहीं IPL 2023 की समाप्ति के बाद कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन गए हैं।  इसके अलावा इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भी जलवा खूब देखने को मिल रहा है।

Read More: James Wharton ने शानदार शॉट के साथ पूरा किया अपना पहला T20 Century, शानदार पारी खेलकर टीम को दिया जीत का तोहफा

T20 Blast में छाए Shaheen Shah Afridi

इसमें भी अगर बात करें गेंदबाजी की तो पाकिस्तान के घातक गेंदबाज Shaheen Shah Afridi के बारे में किसी को बताने की जरुरत तो है नही। T20 Blast के दौरान उनकी गेंदबाजी ने ना जाने कितने विकटों को शहीद कर दिया है। ना जाने कितने बल्लेबाजों की गिल्लियां Shaheen Afridi ने हवा में उड़ाई हैं। यहां तक कि हाल ही में उन्होंने Jos Buttler जैसे बल्लेबाज को भी क्लीन बोल्ड कर उनके भी होश उड़ा दिया था।

Read More: T20 Blast: कैच ड्रॉप हो जाए तो उसकी भरपाई कैसे करते हैं? Ryan Higgins से लेनी चाहिए सीख, Watch Video!

Shaheen Afridi की गेंद पर लगे Back-To-Back शॉट

हालांकि हाल ही में हुए एक मैच में तो उल्टा ही हो गया। दरअसल, इस बार Shaheen Afridi की गेंद की जमकर धुनाई हो गई। Mattie McKiernan ने एक नहीं, दो भी नहीं, बल्कि लगातार 3 गेंदों पर 3 शॉट लगाकर Shaheen Afridi की हालत खराब कर दी। दरअसल, हाल ही में Derbyshire और Nottinghamshire के बीच खेले जा रहे मैच में Derbyshire के Mattie McKiernan ने शाहीन अफरीदी के लगातार 3 गेंदों पर 3 शॉट लगाकर उनकी बोलती ही बंद करदी। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On