Ashes 2023 के दूसरे मैच के आखिरी दिन लॉर्ड्स लॉन्ग रूम में हुए हंगामे पर MCC ने घोर निंदा जाहिर करते हुए खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले तीनों मेंबर्स के साथ कड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, मैच की दूसरी पारी के दौरान Jonny Bairstow का रन आउट विवाद की वजह बन गया, जिसके बाद पूरे स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रति विरोध और नारे लगने लगे।
वहीं ये विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि लॉन्ग रूम की तरफ जाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से MCC मेंबर्स भिड़ गए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि अब MCC मेंबर्स की इस हरकत पर सख्त कार्रवाई करते हुए MCC ने तीनों सदस्यों को कड़ी सजा दी है।
ये भी पढ़े: Ashes 2023: जब Joe Root ने लपका Travis Head का असंभव कैच, कमेंटेटर भी रह गए थे दंग, Watch Video!
MCC ने तीनों मेंबर्स के खिलाफ लिया सख्त एक्शन
आपको बता दें कि लॉन्ग रूम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ हुए बुरे बर्ताव मामले में MCC ने खुद बड़ा एक्शन लिया गया है। दरअसल, Marylebone Cricket Club ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले तीनों सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले की जांच के बाद MCC ने अपने तीनों सदस्यों की गलती स्वीकार की और उन्हें उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
ये हंगामा Jonny Bairstow के रन आउट के बाद शुरू हुआ। बेयरस्टो के रन आउट होने के बाद, गुस्साए अंग्रेजी प्रशंसकों ने नारे लगाए। जब पैट कमिंस और उनके खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों से ऊपर जाने के लिए लॉन्ग रूम में चले गए तो उपहास जारी रहा। उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर सदस्यों के साथ बहस करने लगे। तभी वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें धक्का दिया। ऐसे में MCC ने अपने सदस्यों की इस हरकत की निंदा करते हुए उनपर सख्त कार्रवाई की है। MCC ने बकायदा एक बयान जारी करते हुए इस हरकत की निंदा की है।