Eliminator-1 से पहले मस्ती करती नजर आई MI Paltan, होटल रूम में गाना गाते नजर आए प्लेयर्स, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
MI Paltan

IPL 2023 Playoffs की जंग शुरू हो चुकी हैं और बीते दिन CSK VS GT में Qualifier-1 का मैच भी खेला जा चुका है, जिसमें Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 15 रनों से मात दे दी। इसी के साथ चेन्नई इस सीजन के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं अब इस कड़ी में अगला मैच Eliminator-1 के तौर पर Mumbai Indians और Lucknow Super Giants के बीच खेला जाना है, जिसके लिए दोनों ही टीमों की सांसें गेम पर अटकी हुई है।

image 321

हालांकि अब इस करो या मरो मैच से पहले MI Paltan का एक Fun Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम के खिलाड़ी होटल रूम में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

image 320

MI Paltan ने होटल रूम में की जमकर मस्ती

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद MI के कप्तान Rohit Sharma ने शेयर किया है, जिसमें टीम को कुछ प्लेयर्स के साथ वो होटल रूम में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि MI Paltan मैदान पर गेम प्रैक्टिस नहीं बल्कि होटल रुम में गाने का रियाज करती नजर आ रही है।

यहां देखें वीडियो

Rohit से लेकर Surya Kumar तक हैं वीडियो में शामिल

इस वीडियो में Rohit Sharma, Surya Kumar Yadav, Nehal Wadhwa और कुछ अन्य मेंबर्स Kailash Kher के मशहूर गाने Saiyan पर रियाज करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान एक दूसरे के द्वारा सही ताल-मेल से ना गाने पर ठहाके लगाकर हंसते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप मुंबई आ….नहीं आ सकते”।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On