Mumbai Indians और Chennai Super Kings के बीच आज रविवार यानी 14 अप्रैल को IPL 2024 का 29वां मुकाबला मुंबई के Wankhede Stadium में दोपहर साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है। एक तरफ जहां CSK फिलहाल टॉप 4 में बनी हुई है, तो वहीं MI भी एक बार फिर जीते के ट्रैक पर वापसी कर चुकी है।
इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अबतक 5-5 मुकाबले खेले है, जिसमें से CSK को 3 जीत और 2 हार मिली है। वहीं दूसरी तरफ MI ने भी अबतक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 जीत और 3 हार के साथ फिलहाल वो 7वें पोजीशन पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की कोशिश करती नजर आएंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर वानखेड़े की पिच का मिजाज किसके फेवर में रहता है –
MI vs CSK Pitch Report
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Wankhede Stadium की पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक सफलता मिलती है। खास तौर से नई गेंद से यहां स्विंग और उछाल अच्छा मिलता है। वहीं इसकी अपेक्षा स्पिन गेंदबाजों को यहां काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही बल्लेबाजों को भी यहां बड़े हिट्स लगाने का भरपूर मौका मिलता है।
बता दें कि इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं। इसके साथ ही ये भी जान लें कि इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 169 रनों का है। ऐसे में जाहिर तौर पर आज का ये मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, टिम डेविड, इशान किशन, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, तिलक वर्मा, जसप्रित बुमरा , गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, ल्यूक वुड, क्वेना मफाका
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, अरवेल्ली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोइन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्षाना, समीर रिज़वी