MI vs RR के बीच IPL 2024 का 14 वां मैच Wankhede Stadium, Mumbai मे खेला गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में महज 125 रन ही बना पाई, खैर मुंबई इंडियंस का दोष नहीं है, इस पिच का है, इस पिच पर अधिकतर बॉलर चलते हैं और खूब ज्यादा विकेट गिरते हैं, और वही हुआ भी 20 ओवर में मुंबई इंडियंस के कुल 9 विकेट गिर चुके थे। राजस्थान रॉयल्स को 126 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने भी इस मैच को जीतने का काफी प्रयास किया, राजस्थान रॉयल्स के बीच चार विकेट गिर चुके थे. खैर राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया
कौन बन करोड़पती
आज के इस मैच में फिर पांच लोग करोड़पति बने हैं, लीडर बोर्ड में पहले स्थान पर आने वाले को 2 करोड़ तथा दूसरे से पांचवें (#2-5) स्थान पर आने वाले को एक-एक करोड रुपए का इनाम मिला है।
आपको बता दे जो पहले स्थान पर आया है उसे युवक की 16वीं टीम 803.5 पॉइंट लाकर दो करोड़ रूपया जीती है। मतलब कि इस युवक ने कम से कम 20 से 30 टीम लगाया हुआ था। इसके 16वां टीम ने बाजी मार दी।
ड्रीम 11 टीम
बात करें इस युवक के dream11 टीम की तो, इस युवक ने ट्रेंट बोल्ट को अपना कप्तान तथा आकाश मधवाल को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, ट्रेंट बोल्ट ने 206 पॉइंट तथा आकाश मधवाल ने 148.5 पॉइंट दिया, जिसके कारण इस युवक की टीम 803.5 पॉइंट हासिल कर लीडर बोर्ड में रैंक #1 हासिल की।
अगर आप भी dream11 टीम लगते हो और आपके टीम नहीं जीत पाती, तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल, जहां पर रोजाना पास होने के बाद लाइव आकर एक बेहतरीन टीम बताए जाते हैं।


















Test 2025 : जसप्रीत बुमराह का बयान वायरल—टेंबा बावुमा पर टिप्पणी से बढ़ सकती हैं मुश्किलें