T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया अपनी जीत का लय बरकरार रखे है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में भी कंगारु टीम ने शानदार जीत दर्ज की। बारिश के कारण ये मुकाबला पूरा ना हो सका, लेकिन DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 28 रनों से जीत मिली।
इस मुकाबले में Mitchell Starc ने पहले ही ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। दरअसल, स्टार्क ने इस मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर तंजीद हसन को क्लीन बोल्ड कर दिया और इसके साथ ही उन्होंने लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है।
Mitchell Starc ने रचा इतिहास
दरअसल, वनडे और टी20 वर्ल्ड कप को मिलाकर अबतक Lasith Malinga के पास सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड था। मलिंग ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप को मिलाकर कुछ 60 मैचों में 21.74 की शानदार औसत के साथ कुल 94 विकेट चटकाए थे। हालांकि अब मिचेल स्टार्क ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से 52वें मुकाबले में 95 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया है। इस दौरान उनका औसत 21.11 का रहा है।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
- मिचेल स्टार्क- 95 विकेट (65 वनडे और 30 टी20)
- लसिथ मलिंगा- 94 विकेट (56 वनडे और 38 टी20)
- शाकिब अल हसन- 92 विकेट (43 वनडे और 49 टी20)
- ट्रेंट बोल्ट- 87 विकेट (53 वनडे और 34 टी20)
- मुथैया मुरलीधरन- 79 विकेट (68 वनडे और 11 टी20)