इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Ashes 2023 का आखिरी मैच केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। चौथे मैच में बारिश के कारण ड्रॉ के बाद इंग्लैंड को वैसे ही इस सीरीज से हाथ धोना पड़ा है। वहीं अब इसी कड़ी में आखिरी मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Mitchell Starc ने अपनी रफ्तार से इंग्लिश कप्तान Ben Stokes के होश उड़ा दिए। दरअसल, इस मैच के पहले दिन स्टार्क ने सबसे बड़ा शिकार इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बनाया और इस दौरान उनकी रफ्तार देख सभी दंग रह गए।
ये भी पढ़े: Joe Root के बैजबॉल फीवर पर Josh Hazlewood ने लगाया ब्रेक, क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन, Watch Video!
Mitchell Starc ने करिश्माई गेंद से उड़ाए Ben Stokes के होश
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने के इरादे से उतरी तो जरुर लेकिन उनके लिए ये फैसला कुछ खास सही नहीं रहा और शुरुआत से ही एक के बाद एक उन्हें झटके लगना शुरू हो गए। वहीं इस दौरान कप्तान Ben Stokes ने अपनी बिखरती टीम को संभालने की कोशिश तो कि, लेकिन स्टार्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
ये भी पढ़े: Rohit Sharma पर चढ़ा बैजबॉल फीवर, हिटमैन ने ठोक डाला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक
Starc ने Stokes को क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन
दरअसल, स्टार्क ने महज 16 गेंदें खेले Ben Stokes को अपनी रफ्तार से चकमा दिया और 3 गेंदों पर 3 सिंगल देने के बाद चौथी गेंद चतुराई के साथ अंदर की तरफ डाली। स्टार्क की इस घातक रफ्तार वाली गेंद को बेन स्टोक्स ने पैड से रोकने की कोशिश तो की, लेकिन इस दौरान वो ऐसा करने में असफल रहे और स्विंग होती हुई गेंद लहराती हुई सीधे स्टंप से टकरा गई। ऐसे में स्टोक्स को सस्ते में ही पवेलियन लौटना पड़ा।
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो इस मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने का मौका इंग्लिश टीम को मिला, लेकिन इस दौरान उनके बल्लेबाजों की एक ना चली और पूरी टीम पहले ही दिन 283 रनों पर ढेर हो गई। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना भी लिए। पहला दिन खत्म होने तक Usman Khawaja (26) और Marnus Labuschagne (2) पर क्रीज पर बने हुए हैं।